
नशे की हालत में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
अनुमंडल ब्यूरो चीफ
ओस्ताज अंसारी
गढ़वा।भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलान पंचायत अमवाडीह टोली में एक व्यक्ति ने शराब पीकर सोमवार रात को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कि पहचान स्व मोहन कोरवा के 28 वर्ष पुत्र सुरेश कोरवा के रूप हुई। वही घटना को लेकर मृतक कि पत्नी ने बताया कि रात्रि में शराब पीकर घर आए और हम लोग को मारपीट करने लगे और बाहर भगा दिया, मार पीट के डर से अपने बच्चे को लेकर कोरहटिया टोले में चली गई, जब सुबह आई तो देखी की वे कंडी में स्टॉल के फंदे लगाकर लटके हुए थे मैं उन्हे देख चिल्लाने लगी जिसे आसपास के लोग आए और फंदे से उतारा तो देखा मृत्यु हो चुका था,। सुरेश कोरवा अपने पीछे पत्नी व दो पुत्री छोड़ गया। थाना के एस आई शहदेव साह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम करने के लिए गढ़वा भेजा। कैलान मुखिया प्रतिनिधि राम प्रताप यादव, उप मुखिया सुरेंद्र यादव, अनिल यादव, राजमोहन यादव, मथुरा साह, सूर्यदेव यादव, लाल बिहारी साह संजय यादव, उमेश यादव मैं घर पहुंच कर मृत के परिजनों को ढाढस बढ़ाया।आपको बता दे कि कैलान पंचायत में बड़े पैमाने पर महुआ शराब की धंधा की जा रही है, लेकिन प्रशासन की भनक तक भी नहीं है इससे पूर्व भी कई लोगो को महुआ के शराब पीने से जान गई है।