
पुरखास -ग्राम समाज की अवैध भूमि कब्जा पर तहसील प्रशासन के नेतृत्व में चला बुलडोजर
पुरखास -ग्राम समाज की अवैध भूमि कब्जा पर तहसील प्रशासन के नेतृत्व में चला बुलडोजर
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा /पुरखास में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके रहना काफी महंगा साबित हुआ।
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार तत्काल राजस्व विभाग की टीम के साथ बेदखल किया जाए ,जिसमें तहसीलदार नटवर सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार विदित त्रिपाठी की अगुवाई में तहसील प्रशासन पुरखास ग्राम सभा में जाकर अवैध रूप से काबिज अर्ध पक्का मकान बनाकर रह रहे व्यक्ति के मकान पर तहसील प्रशासन का चला बुलडोजर और अर्ध निर्मित मकान को जमींदोज कर दिया गया, जिसमें राजस्वनिरीक्षक तेज प्रताप मौर्य,अनिल कुमार, रामधनी, राजेश कुमार चौबे, एवं राजस्व कर्मी सोनालिका तिवारी, लक्ष्मी सिंह, अमित कुमार शुक्ला सर्वजीत मिश्रा, सरदार भगत सिंह, रविकांत सहित तहसील प्रशासन की टीम मुस्तैद रही