
सिरसिया ठकुराई मे आठ वर्षीय बालक का नाले मे डूबने से मौत
सिरसिया ठकुराई मे आठ वर्षीय बालक का नाले मे डूबने से मौत
करमा,सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया ठकुराई के गोपाल पुर खर्रा टोला मे ननिहाल मे रह रहे आठ वर्षीय रवि की घर के समीप मेड़र नाले मे डूबने से मौत हो गयी , बताया जाता है कि रवि पुत्र गुड्डडू निवासी गांव जमवा थाना अहरौरा ,मिर्जापुर अपनी माता कृष्णावती के साथ ननिहाल मे रहता था, रविवार को सुबह करीब आठ बजे किसी तरह नाले मे गिर पड़ा, खबर लगते ही परिवार मे कोहराम मच गया, काफी खोज बीन करने के बाद भी शव का पता नहीं लग सका, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गोताखोर बुलवाकर शव का खोज बीन कराया, लेकिन शव नहीं मिला, सोमवार को करीब दो बजे घटना स्थल से पांच सौ मीटर दूर डोंगिया जलाशय के समीप शव उतराया बरामद किया गया, मृतक के मामा सुरज भारती के तहरीर पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया l