
अवैध बालु लदा दो ट्रेक्टर को भवनाथपुर थाना जब्त करते हुए चालक और गाड़ी मालिक को किया गिरफ्तार।
अनुमंडल ब्यूरो चीफ ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर।थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की अहले सुबह दो अवैध लदे बालू ट्रैक्टर के साथ गाड़ी मालिक व चालकों को गिरफ्तार करते हुए भवनाथपुर थाना लाई है। सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय को सुपुर्त कर दिया है ।घटना के बारे में सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव व थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली के केतार की ओर से दो अवैध बालू के साथ ट्रैक्टर भवनाथपुर की ओर आ रही है सूचना के आलोक में सशत्र बल के साथ प्रस्थान किया,जहां सिघीताली के आगे पटनीदामर के पास दो बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ा गए,जिसमे गाड़ी नम्बर जे एच 14बी 8169 चालक मनोज साह ग्राम खोनहर केतार व मालिक राजकुमार गुप्ता खोनहर दूसरा ट्रैक्टर नम्बर जेएच14 एच 1652 चालक सुमंत कुमार गुप्ता, मालिक राजेश कुमार गुप्ता दोनो खोनहर निवासी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिन्हें प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चारो आरोपियों को न्यायालय में सुपुर्त किया गया है । कहा कि सरकार के द्वारा अवैध खनन पर रोक के बाउजूद लोग अवैध खनन कर रहे है जिन्हें अब बक्सा नही जाएगा ।