*दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कहीं पुल बहा तो कहीं रपटा दरका,आवागमन प्रभावित*

*दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कहीं पुल बहा तो कहीं रपटा दरका,आवागमन प्रभावित*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

पिछले दो दिनों से अनवरत हो रही बरसात के कारण जरहा के कोहरमारा टोले में बना पुल शनिवार रात धराशाही हो गया तो नेमना नवाटोला सम्पर्क सड़क में बना रपटा दरक गया है।दो दिन से अनवरत हो रही बरसात में तवाही का मंजर अब हर जगह दिखाई देने लगा है वहीं पुलों की गुडवक्ता पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं तो बरसात में नदी नाले उफान पर हैं।ग्राम प्रधान पति जरहा विनोद भारती ने बताया कि कोहरमारा पुल पिछले साल ही टूट कर वह गया था आवागमन में ग्रामीणों को हो रही असुविधा को देखते हुए हियुम पाइप डाल कर कच्चा पुल का निर्माण कराया गया था लेकिन वह भी इस वर्ष वह गया था प्रधान ने ग्राम पंचायत कोटे से पुनः मरम्मत करा कर किसी तरह काम चलाऊ बनवाया था लेकिन शनिवार की रात वह चौथी बार फिर से धराशाही हो गया है।बताया गया कि इस पुल के टूटने से सैकड़ों श्रमिकों का आवागमन प्रभावित हुआ है।पहले इसी सड़क मार्ग से एनटीपीसी रिहंद प्लांट में सैकड़ों श्रमिक प्रतिदिन डियूटी करने जाया करते थे अब श्रमिको को 25 किलो मीटर मेन रोड से घूम कर बीजपुर तक आना जाना पड़ रहा है।इधर बरसात के कारण दो दिन से नेमना नवाटोला सम्पर्क सड़क मार्ग पर बने पुराने रपटा पर पानी का दबाव बढ़ने से वह भी दरक गया है यह रपटा कब बैठ जाएगा लोग भयभीत हैं।बताया जाता है कि नेमना नवाटोला सम्पर्क सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ तक के लोग आया जाया करते हैं अगर यह भी धराशाही हुआ तो बड़ी आबादी का आवागमन बन्द हो जाएगा।नेमना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम गुर्जर सन्तोष बैश्य पूर्व प्रधान सीताराम सहित अनेक लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से मौका जाँच करा कर तत्काल पुल और सड़क का मरम्मत कराए जाने की माँग की गयी है।एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एस के सिंह ने बताया कि हम को जानकारी है कार्ययोजना में सम्लित किया गया है जल्द दोनों पुल बनवाया जाएगा फील हाल कर्मियों को भेज कर अस्थायी ब्यवस्था बहाल कराई जाएगी जिससे आवागमन प्रभावित न हो।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles