
रोशनी प्रधानमंत्री एवं पवन कुमार सिंह उप प्रधानमंत्री निर्वाचित
0-रोशनी प्रधानमंत्री एवं पवन कुमार सिंह उप प्रधानमंत्री निर्वाचित
0-बाल संसद का गठन चुनावी प्रक्रिया से होकर गुजरा
*उच्च प्राथमिक विद्यालय जमगांव घोरावल में हुआ बाल संसद का गठन*
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
शाहगंज शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय जमगांव* में *बाल संसद के गठन* हेतु लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई, चुनाव प्रक्रिया में पर्यवेक्षक राज कुमार पांडेय व मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ मिथिलेश द्विवेदी द्वारा विधिवत टीम का गठन किया गया जिसमें *सहायक चुनाव अधिकारी अरुण कुमार सिंह, पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी चंद्रकेश सिंह तथा द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता* की नियुक्ति की गई। मतदान तिथि व मतदान केंद्र का निर्धारण किया गया चुनाव में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रत्याशियों का नामांकन कराया गया,नामांकन पत्रों की जांच कर प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया जिसमें
कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया और सभी के नामांकन पत्र वैध पाए गए। प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने समर्थन हेतु छात्रों से अपील की गई व समर्थन मांगा गया। चुनाव प्रक्रिया दोपहर 12.30 बजे से आरंभ हुआ, विद्यालय के सभी छात्रों द्वारा चुनाव प्रक्रिया में पूरे उत्साह के
बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। मतदान प्रक्रिया 2.30 बजे समाप्त हुआ। तत्पश्चात *पर्यवेक्षक राज कुमार पांडेय व मतगणना अधिकारी अरुण कुमार सिंह* की देख रेख में मतगणना आरम्भ किया गया। मतगणना परिणाम काफी उत्साहित करने वाला रहा।
चुनाव परिणाम की घोषणा *मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ मिथिलेश द्विवेदी* द्वारा की गई, चयनित सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री व उप प्रधानमंत्री का चुनाव किया गया, तत्पश्चात मंत्रालय आवंटन की प्रकिया पूर्ण की गई, जिसमें *प्रधानमंत्री पद के लिए रोशनी का चयन किया गया और उप प्रधानमंत्री पद के लिए पवन कुमार सिंह का चयन किया गया* तत्पश्चात मंत्रालय का गठन किया गया जिसमें *शिक्षा मंत्री- गरिमा, स्वास्थ्य मंत्री- परी, जल एवं पर्यावरण मंत्रालय- रामबाबू, खेल मंत्रालय- शान बाबू, पुस्तकालय मंत्रालय- दीपिका पटेल और सुरक्षा व अनुशासन मंत्रालय की जिम्मेदारी सूरज पाण्डेय* को दिया गया।मंत्रालय आवंटन के पश्चात सभी को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया व अंत में सभी विजयी प्रत्याशियों का करतल ध्वनि से सम्मान व स्वागत किया गया।











