
* पुलिस ने 04 वारण्टी को किया गिरफ्तार-
* पुलिस ने 04 वारण्टी को किया गिरफ्तार-
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में वाँछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अभियुक्तगण क्रमशः01.ओम प्रकाश पुत्र हरिकिशुन निवासी धनखोर थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 46 वर्ष, 02.रामजीत पुत्र मोती निवासी जामपानी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 45 वर्ष, 03.जमुना पुत्र बुटन निवासी बघमन्दवा थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 70 वर्ष, 04.फूलचन्द पुत्र धरम निवासी बधमन्दवा थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 60 वर्ष को गिरफ्तार कर नियमानुसार मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।