
महाशक्ति पीठ सेवा आश्रम में माता जगदंबा का हजारों लोगों ने देखा चमत्कार।
वाराणसी से रेफर महिला अंतिमा पांडे को मिला माता का वरदान।
सोनभद्र(सेराज अहमद )
आज के इस वैज्ञानिक युग में भी हजारों भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु माता आदिशक्ति सेवा आश्रम में लोगों की आस्था को उस समय बल मिला जब अंतिमा पांडे को वाराणसी के डॉक्टरों ने यह कहते हुए घर वापस भेज दिया कि अब इनका आवाज निकलना बड़ा ही मुश्किल भरा साबित होगा ऐसे में बिहार भभुआ स्थित लोगों से सुनते हुए पहली बार माता रानी के दरबार में चौखट पर फरियाद लगाई और लगभग 15 मिनट के बाद अंतिमा पांडे को माता जगदंबा का ऐसा आशीर्वाद मिला कि सैकड़ों लोगों के समक्ष जय माता दी जय माता दी के जयघोष के साथ फर्राटे बोलना शुरु कर दिया बस फिर क्या था पूरे मंदिर परिसर में भक्तों का हुजूम ऐसे अलौकिक दृश्य को देखने के लिए टूट पड़ा, बताते चलें कि इस मंदिर के महंत राम आशीष प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार के दिन वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर ,बलिया ,चंदौली प्रयागराज, आजमगढ़,विभिन्न जनपदों समेत कई प्रांतों के लोग इस पूर्व मुखी माता जगदंबा के मंदिर में फरियाद लगाते हैं और मनवांछित मनोकामना माता की भक्ति एवं सेवा के उपरांत पूर्ण होती है आज अंतिमा पांडे की लाइव प्रसारण भी मीडिया द्वारा किया गया