
*सलखन नया एमपैक्स नवगठित सदस्य समिति सदस्यों का हुआ सत्यापन*
*सलखन नया एमपैक्स नवगठित सदस्य समिति सदस्यों का हुआ सत्यापन*
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र।सदर विकास खण्ड क्षेत्र के सलखन पंचायत भवन पर को नया एमपैक्स सलखन समिति गठित सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुआ।इस मौके पर सत्यापन अधिकारी व्दारा सभी सदस्यों का प्रोफार्मा जांच उपरांत सही पाया गया।शिकायत कर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र का भी मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से मुख्य सहायक अभिलेख सहकारिता अधिकारी अखिलेश कुमार, वी एमपैक्स मारकुण्डी अध्यक्ष सत्यदेव पाण्डेय,मुख्य प्रवर्तक अरविंद सिंह गौड़,के उपस्थिति में सभी कार्य सम्पन्न हुआ।इस मौके पर राजेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह,कमलाकांत दुबे,इन्द्रदेव पाण्डेय, राधे,रामपति, लखवंती देवी, तेजवंत पाण्डेय, प्रहलाद इत्यादि लोग उपस्थित थे।











