
*बिजली की समस्या को लेकर प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन,सुधार न होने पर चक्काजाम व आंदोलन की चेतावनी*
*बिजली की समस्या को लेकर प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन,सुधार न होने पर चक्काजाम व आंदोलन की चेतावनी*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
स्थानीय बीजपुर बाजार,शांति नगर,बस स्टैंड समेत आसपास के क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर शीघ्र समस्या का समाधान किए जाने की मांग किया है समाधान न होने पर चक्काजाम कर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बीते शनिवार को बीजपुर बाजार में लगा 1000 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद उसके जगह पर 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है कम क्षमता का ट्रांसफार्मर होने के कारण दो फीडर में अलग करके रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है एक तरफ फीडर में 10 से15 मिनट तक लाइट देने के बाद काट कर फिर दूसरे फीडर में आपूर्ति किया जा रहा है इस तरह के रोस्टर विद्युत आपूर्ति से व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है हर 10 से 15 मिनट पर बिजली कटौती से लोग परेशान हो गए हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने शनिवार प्रधानमंत्री को संबोधित एक पत्र लिखकर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर को ज्ञापन सौंप कर 8 जून तक विद्युत आपूर्ति में सुधार किए जाने की मांग किया है अन्यथा 9 जून को धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम और आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान ग्राम प्रधान बीजपुर प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता,अनिल मेहता,बृजकिशोर गुप्ता,संदीप गुप्ता,चंदन गुप्ता,जशवंत सिंह समेत बाजार के तमाम व्यवसायी व ग्रामीण मौजुद रहे