
बजरंग दल जिला संयोजक संदीप गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन*
*बजरंग दल जिला संयोजक संदीप गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
*सोशल मीडिया पर बजरंग दल के नाम से फर्जी आईडी बनाने वाले पर कार्यवाई की मांग*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय )
बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता के नेतृत्व में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर को एक ज्ञापन सौंपकर सोशल मीडिया पर बजरंग दल के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद को बदनाम करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।
प्रभारी निरीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि विगत कुछ दिनों से कुछ अराजक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय बजरंग दल सोनभद्र के नाम से फर्जी आई डी बना कर सोशल मीडिया पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की छवि को समाज में धूमिल करने का प्रयत्न किया जा रहा है। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी निरीक्षक बीजपुर मिथिलेश मिश्रा से मांग किया कि उन अराजक तत्वों के विरुद्ध आईटी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय। जिससे कोई व्यक्ति दोबारा इस तरह से बजरंग दल/ विश्व हिंदू परिषद को बदनाम करने की अनावश्यक कोशिश न करें।इस दौरान मुख्य रूप से प्रखण्ड संयोजक नवनीत पांडेय,प्रखण्ड सह मंत्री राजेश कांत गुर्जर,प्रखण्ड विद्यार्थी संपर्क प्रमुख प्रेमलाल, दिनेश चंद्र के साथ नगर के अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।