*सलखन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित मुख्य मंत्री जन आरोग्य शिविर में 68 मरीजों हुए लाभान्वित*

*सलखन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित मुख्य मंत्री जन आरोग्य शिविर में 68 मरीजों हुए लाभान्वित*

गुरमा,/सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
सदर विकास खण्ड के सलखन स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को आयोजित साप्ताहिक मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य शिविर मेले में 68 महिला,पुरुष ,बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया।
इस आयोजित स्वास्थ्य मेले में प्रत्येक सप्ताह सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी ग्रामीण इलाकों के ह गरीब-निरीह महिला,पुरुष,बच्चे, बुजुर्ग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ए एच,ब्लड जांच,सुगर,एच आइ वी,टाईफाई,एम पी,डेंगू, समेत आदि रोगों का निशुल्क प्रशिक्षण किया गया ज्यादातर मरीज मलेरिया,टाईफाई,खासी,बुखार,सर्दी के मरीज अधिक निकल रहे है । जांच करा कर दवा प्राप्त करने से झोलाछाप डाक्टरों के शोषण शिकार से अब बच रहे हैं, क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने इस प्रदेश सरकार की योजना की प्रशंसा किया हैं।वहीं जिला चिकित्सालय से आये अनुभवी चिकित्सको में मुख्य रुप से डा़० सतीश कुमार,फर्मास्टिट राकेश सिंह राणा, एल टीअखिलेश व मनीष कुमार ,एनम सितारा देवी,राजेश कुमार, दाई सोमरी समय काफी लोग उपस्थित थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles