
आखिर क्यों उतरे सड़कों पर छात्र और दी गिरफ्तारी
आखिर क्यों उतरे सड़कों पर छात्र और दी गिरफ्तारी
सरकार के लिए गले की हड्डी तो नहीं बन रही छात्रों का आंदोलन
22 वर्षों में नियोजन निति का नहीं बनना बड़ा दुर्भाग्य झारखण्ड के लिए
वर्ष 2000 में जब झारखण्ड राज्य की स्थापना हुई थी ,तो लोगों में एक आस जगी थी .आस ये जगी थी कि अपना राज्य होगा ,अपने लोगों को यहाँ रोजगार मिलेगी ,नौकरियां मिलेंगी .मगर इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि ऐसा आज 22 वर्षों बाद भी हो न सका .यहाँ के स्थानीय युवा ,स्थानीय लोग अपने आपको ठगे से महसूस कर रहे .क्योंकि इस दिशा में आज तक जितनी भी सरकारें बनी उनकी तरफ से एक स्थानीय और नियोजन निति तक निर्धारित नही की जा सकी .ऐसा नहीं कि इस दिशा में पहल नहीं हुई .पहल हुई जरुर मगर ठोस नहीं .कहीं न कहीं त्रुटियाँ रह जा रही थी .अब रह रही थी या फिर जान बुझकर त्रुटियाँ छोड़ दी जाती थी ,ये तो राजनीति करने वाले ही जाने .
अब 60-40 नियोजन निति पर आन्दोलन ने जोड़ पकड़ा है .
हाल ही में वर्तमान हेमंत सरकार द्वारा 1932 खतियान आधारित नियोजन निति की घोषणा की थी .मगर इसपर भी ग्रहण लग गया .कुछ विपक्षी पार्टियों की विरोध तो कुछ तकनिकी खामी की वजह से ये अधर में है .अब चूँकि तीन वर्ष का कार्यकाल हेमंत सोरेन पूरा कर चुके हैं .हेमंत के चुनावी मैनिफेस्टो में नौकरियां देना प्राथमिकता रही थी .तो सरकार ने 1932 को दरकिनार कर 60-40 के आधार पर कुछ नियुक्तियां निकालने का फैसला लिया .मगर हेमंत कैबिनेट के इस फैसले पर एक बार फिर विरोध शुरू हो गया .छात्र पूरी तरह से आन्दोलन पर उतर आये हैं .
शनिवार को छात्रों ने किया संताल परगना बंद
60-40 नियोजन निति के विरोध ने जोर पकड़ा .इसी कड़ी में शनिवार को पुरे संताल परगना बंद का ऐलान छात्रों ने किया .सुबह से ही संताल के सभी जिलों से छात्र आन्दोलन की ख़बरें आने लगी .गोड्डा में भी सुबह से ही जिला मुख्यालय में सभी मार्गों पर छात्रों का जत्था नजर आ रहा था .हाथों में तख्ती ,तख्ती पर सरकार विरोधी स्लोगन के साथ सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए सैकड़ों की संख्या में छात्र .मांग सिर्फ एक 60-40 नियोजन निति रद्द कर शत प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरी दे सरकार .
60-40 का आन्दोलन भाजपा प्रायोजित :विधायक प्रदीप यादव
60-40 वाली नियोजन निति में छात्रों द्वारा स्वयं विरोध शुरू किया गया और आन्दोलन में तब्दील हो गयी .मगर इस छात्र आन्दोलन को भी सरकार और उनके सहयोगी दल प्रायोजित बताकर अपनी विफलता छिपाने का प्रयास करते नजर आ रहे थे .गोड्डा जिले के पोडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सरकार का बचाव करते हुए विपक्षी भाजपा पर ही दोष मढ़ दिया .उन्होंने कहा कि इस छात्र आन्दोलन को भाजपा प्रायोजित कर रही है .
छात्र नेता विधायक के बयान से नहीं रखते इत्तेफाक
शनिवार को जब छात्रों के हुजूम ने गोड्डा जिले के सड़कों को जाम कर दिया ,सभी आवागमन के मार्गों को अवरुद्ध कर दिया .तो प्रशासन के भी हाथ पाँव फूलने शुरू गये .लगभग 6 घंटे तक सडक मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया .प्रशासन द्वारा कई बार आन्दोलनरत छात्रों से जाम हटाने का अनुरोध किया .मगर बेकार .मौके पर छात्र नेता आर्यन चंद्रवंशी तथा विकाश मुर्मू से यह पूछा गया कि क्या आपका आन्दोलन भाजपा प्रायोजित है ,तो उन्होंने साफ़ तौर पर इनकार किया और कहा .जब हमारी हक़ मारी जा रही तो फिर किसी राजनितिक दल का क्यों सहयोग लेंगे .
200 से अधिक छात्रों ने दी अपनी गिरफ्तारी
लगभग 6 घंटे तक छात्र आन्दोलन की वजह से सड़कें जाम रही .शहरी क्षेत्र के दुकानदारों ने छात्रों के अनुरोध पर दुकाने बंद रखीं .उसके बाद प्रशासन के सब्र का बाँध टुटा और फिर चार बसों को मंगवाया गया और छात्रों को हिरासत में लेकर सिकटिया स्थित पोलीटेक्निक कॉलेज ले जाया गया .तब जाकर जाम हटाया गया और आवागमन सुचारू हो सका।