
कलेक्ट्रेट सभागार में 4 अगस्त को होगी जिला स्थाई समिति की बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में 4 अगस्त को होगी जिला स्थाई समिति की बैठक
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
जिला स्तरीय स्थायी समिति की एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 4 अगस्त 2025, दिन सोमवार,समय तकरीबन11बजे से जिलाधिकारी सोनभद्र की अध्यक्षता में होना सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सोनभद्र जिलाध्यक्ष डॉ० परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने अपर जिला सूचनाधिकारी के हवाले से देते हुए आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में पत्रकारों के हितार्थ जुड़े मुद्दों पर परिचर्चा होगी, यदि कहीं पत्रकार उत्पीड़न अथवा इसके सापेक्ष अन्य कोई तथ्य होंगे तो उस पर गहन विचार-विमर्श होगा।यदि कहीं कोई किसी प्रकार की जानकारी हो तो पत्रकार बंधु समय से अवगत कराने का कष्ट करेंगे।