
पुलिया का निर्माण कार्य से पाईप लाइन क्षतिग्रस्त पेय जल संकट
पुलिया का निर्माण कार्य से पाईप लाइन क्षतिग्रस्त पेय जल संकट
करमा सोनभद्र (अब्दुल मेराज खान )
मिर्ज़ापुर-रॉबर्ट्सगंज मार्ग पर करमा कस्बे पीडब्ल्यूडी द्वारा जर्जर हो चुकी पुलिया का निर्माण कार्य जा रहा है गुरुवार को पुलिया निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था द्वारा पाईप लाइन क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से स्थानीय बाज़ार में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है ।
बतादें की करमा समेत दर्जन भर गांवों में करमा में ग्राम समूह पेयजल योजना द्वारा स्थापित वाटर हेड टैंक द्वारा पेयजल की आपूर्ति होती है। कल शायं पुलिया निर्माण कर रही संस्था द्वारा करमा बाजार की पाईप लाइन को क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिया गया। जिससे इस भीषण गर्मी में स्थानीय कस्बे पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीण मनोज जायसवाल ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा पेयजल की पाईप को आयेदिन क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है पहले तो पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने पर उसको ठीक कर दिया जाता था किंतु कल क्षतिग्रस्त हुई पाईप को वैसे छोड़ दिया है करमा में पेयजल हेतु और कोई वैकल्पिक साधन भी उपलब्ध नहीं है जिससे पेयजल की
व्यवस्था हो सके । ग्रामीण प्रदीप जायसवाल, राजकुमार, रतन कुमार, रामसरन, भगवान दास, हिमालय, रामनारायण जायसवाल, प्रदीप तिवारी, ओमप्रकाश मौर्य आदि ने यथाशीघ्र पाईप लाइन दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।