*नौगढ़ बार एसोसिएशन में रोष: महामंत्री की बेंच चोरी पर कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश*

*नौगढ़ बार एसोसिएशन में रोष: महामंत्री की बेंच चोरी पर कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
बार एसोसिएशन नौगढ़ में आज, 17 अक्टूबर 2025, को सुबह 10 बजे एक आपातकालीन बैठक हुई। यह बैठक अध्यक्ष सत्यानंद तिवारी और महामंत्री रणविजय यादव की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य मुद्दा 16 अक्टूबर 2025 को महामंत्री रणविजय यादव की बेंच चोरी होने से संबंधित था। अधिवक्ताओं ने इस बात पर गहरा रोष व्यक्त किया कि घटना के संबंध में उपजिलाधिकारी को तत्काल सूचना दिए जाने के बावजूद, इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
अध्यक्ष सत्यानंद तिवारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा मामले को गंभीरता से न लेना दुर्भाग्यपूर्ण है, और यह अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सम्मान का सीधा मामला है। महामंत्री रणविजय यादव ने जोर देकर कहा कि अगर जल्द ही चोरी हुए सामान की बरामदगी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो बार एसोसिएशन आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए मजबूर होगा।
बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने प्रशासन की इस ढिलाई पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया और सर्वसम्मति से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बहादुर एड., के. एन. एड., हेमंत एड., जैसलाल, अजीत, विभूति नारायण, रजनीश, राजकुमार, बाबूलाल, अंगद सहित अन्य कई अधिवक्तागण मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles