
*महुली में हुआ सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन*
*महुली में हुआ सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
स्थानीय ग्राम पंचायत महुली के बड़ा देव स्थल के पास शनिवार को ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन भूमि पूजन करके किया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि यह मंच गांव के विकास में सहायक होगा। गांव में कई प्रकार के कार्यक्रम होते है दुर्गा पूजा,रामलीला आदि जिसके लिए मंच की आवश्यकता थी। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से रामकिशुन,मेवालाल, राजदेव, राहुल, रामकरण,चंद्रिका, रमन सिंह, रामसकल ,सहित गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।











