नेहरू युवा केंद्र के द्वारा एपीएडी पब्लिक स्कूल में किया गया खेल प्रतियोगिता का आयोजन।
नेहरू युवा केंद्र के द्वारा एपीएडी पब्लिक स्कूल में किया गया खेल प्रतियोगिता का आयोजन
संवाददाता खरौन्धी
खरौंधी प्रखंड अंतर्गत अंबालिका एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट से संचालित एपीएडी पब्लिक स्कूल चौरियां के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले खेल प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि आजसू जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रधानाध्यापक शिवकुमार चौधरी, भाजपा प्रखंड मंडल युवा महामंत्री पप्पू विश्वकर्मा एवं जिला मीडिया प्रभारी अमित रंजन उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल टीम, रानी लक्ष्मीबाई टीम, चंद्रशेखर आजाद टीम, फूलन देवी टीम के द्वारा कबड्डी, लंबी दौड़,उंच्ची छलांग, साइकिल धीमी रेस कराया गया जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में लड़का टीम से चंद्रशेखर आजाद टीम विजेता हुए तथा लड़की टीम से फूलन देवी टीम विजेता हुए । तथा साइकिल स्लो रेसिंग में सुमंत कुमार यादव प्रथम, अमित कुमार यादव द्वितीय, तथा सत्यम कुमार तृतीय श्रेणी से विजेता हुआ सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर एवं एवं पुरस्कार देकर हौसला को बढ़ाया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि खेल-कूद पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है विद्यार्थियों को लगन से पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देनी चाहिए वही विद्यालय प्रधानाध्यापक शिवकुमार चौधरी ने बताया कि खेल से बच्चों में भावात्मक विकास होता है तथा खेल लोगों को सामाजिक बनाता है खेल से शरीर मजबूत रहता है तथा संज्ञानात्मक विकास होता है इसलिए हर छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देनी चाहिए इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक जितेंद्र मेहता एवं प्रियारंजना कुमारी, खरौंधी हाई स्कूल के शिक्षक चंदेश्वर प्रजापति, जयप्रकाश गुप्ता, समाजसेवी प्रहलाद
चौधरी, अरुण कुमार पटेल, पंकज गुप्ता, चंद्रशेखर पटेल, विद्यालय के बाल सांसद के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित है इस कार्यक्रम का सकुशल संचालन विद्यालय के निदेशक सह शिक्षक धनंजय कुमार ने किया।