वज्रपात से एक अधेड़ व्यक्ति का हुआ मौत
वज्रपात से एक अधेड़ व्यक्ति का हुआ मौत
जिला ब्यूरो विजय कुमार साहू की खास रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा)
थाना क्षेत्र के कुपा पंचायत के बैतरा गांव के पुटू राम उम्र 50 वर्ष की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई यह घटना दिन शुक्रवार समय लगभग 2:00 बजे की बताई जा रही है वह व्यक्ति काफ़ी गरिब था इसलिए वह गांव के ही पास में मजदूरी करने गया हुआ था की अचानक बारिश के साथ वज्रपात आयी और उसकी पल भर में जिंदगी छिन ली।इधर वज्रपात की सूचना पर पूर्व उपप्रमुख खरौंधी सह जिला प्रवक्ता आजसू पार्टी गढ़वा गोरखनाथ चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्वजनों को ढांढस बंधाया। तथा परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार से दूरभाषा पर बात कर सरकारी लाभ दिलवाने का परिजनों को भरोसा दिलाया। उन्होंने परिजनों को कहा की हम आपके साथ है बहुत जल्द ही आपदा प्रबंधन से चार लाख पचास हजार रुपए दिलवाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा की पुटू राम अत्यंत गरीब परिवार था काम नहीं मिलने के कारण गांव के ही बगल में किसी के घर मजदूरी करने गया था। पुटू राम के असमायीक मृत्यू पर मुखिया प्रमोद राम ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की इस दुख की घड़ी में हम पुटु राम के परिजनों के साथ हैं।हम परिजनों को हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। वही वज्रपात की खबर सुनते ही गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मैके पर चंदन कुमार वर्मा ,रमेश शाह, प्रभु राम, संजय राम, विकास राम संदीप मेहता , सतनारायण मेहता ,सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे