
सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार एक की मौत तीन घायल
सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार एक की मौत तीन घायल
सोनभद्र( विनोद मिश्रा /सेराज अहमद )
रात्रि 2बजे लगभग गुरमुरा बाजार से आगे बाइक सवार चार लोग पुलिया मे टकरागये जिससे एक की मौत तीन घायल हो गयेl प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को 2:00 बजे लगभग मोटर साइकिल पर सवार होकर चोपन बाजार से हाथी नाला की तरफ जा रहे थे कि गुरमुरा बाजार से 500 मीटर आगे पुलिया में टकरा गए टकराने की वजह से मौके पर प्रभात गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता उम्र करीब 21 वर्ष निवासी चोपन गांव थाना चोपन की मृत्यु हो गई है अन्य तीन लोग 01- धीरज निषाद पुत्र रामसेवक उम्र करीब 21 वर्ष 02- करण निषाद पुत्र गुलजार निषाद उम्र करीब 18 वर्ष
03- संतोष गौड़ पुत्र कमलेश गौड़ उम्र करीब 18 वर्ष यह तीन लोग घायल हो गये सभी को एंबुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल चोपन भेजा गया है परिजनों को सूचना दे दी गई है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ला एण्ड आर्डर की कोई समस्या नहीं है उ0नि0 मेराज खान थाना चोपन सोनभद्र उपस्थित रहे l