
*बजट लैप्स होने के कारण बकरिहवा बीजपुर सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य अधर में,लोगों में आक्रोश*
*बजट लैप्स होने के कारण बकरिहवा बीजपुर सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य अधर में,लोगों में आक्रोश*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
बकरिहवा-बीजपुर सड़क मार्ग के मरम्मत का कार्य फिलहाल खटाई में पड़ गया है।सड़क निर्माण और मरम्मत के लिए लोकनिर्माण विभाग के पास शासन से आया बजट 31 मार्च को लैप्स कर गया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी विनोद भारती ने बताया कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सड़क मरम्मत और पेंटिंग का कार्य शुरू कराना था लेकिन फिलहाल बजट के और स्वीकृति के अभाव में रोक दिया गया है।उन्हों ने बताया कि पुनः बजट और स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा उसके बाद स्वीकृति मिलने पर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू होगा।बकरिहवा–बीजपुर सड़क कब तक बनेगी के सवाल पर उन्हों ने कहा कि अभी इस बाबत कुछ कहना जल्दबाजी होगा।गौरतलब हो कि यह सड़क मार्ग ओवरलोड़ परिवहन के कारण पिछले 4 साल से पूर्णरूप से गढ्ढे में तब्दील हो चुका है सड़क में बने गढ्ढो की संख्या का गिनती कर पाना असम्भव है।इस सड़क का नाम अब खूनी सड़क के नाम से भी जाना जाता है 25 किलोमीटर की सड़क पर पिछले तीन साल में कई लोगों की दुर्घटना में अकाल मौत हो गयी है।तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस सड़क मरम्मत को लेकर जनता को जल्द बनवाने का आस्वासन दिए लेकिन सब बेकार साबित हुआ।बहरहाल बकरिहवा से बीजपुर तक सफर कब तक सुगम होगा यह भबिष्य के गर्त में चला गया है।आप सभी सुधी पाठक इस सड़क पर सफर करें लेकिन बचके करें जान है तो जहान है।