बिजली विभाग चेता होता तो बच जाती युवक की जान- रमेश चंद दूबे

बिजली विभाग चेता होता तो बच जाती युवक की जान- रमेश चंद दूबे
ग्यारह हजार वोल्ट की लाईन के तार के चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी चौकी अंतर्गत चंदुली गांव में 11000 वोल्ट विजली का तार टूट कर जमीन पर गिरने से तार की चपेट में आने से सागर पासवान की मौत हो गयी ।खबर लगते ही घर में मचा कोहराम।
प्राप्त जानकारी अनुसार सदर कोतवाली अंतर्गत हिंदूआरी चौकी के पसही फीडर गांव चंदुली में रविवार के दिन ग्यारह हजार वोल्ट तार गिरने से चपेट में आए नवयुवक सागर पासवान दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पास पड़ोस के लोग उपस्थित होकर अस्पताल ले गए जहां चिकितसकों ने मृत घोषित कर दिया।
गांव वालों ने कहा कि यह बिजली विभाग की पहली घटना नही है 4 -5 महीने पहले ईसी गांव के दूसरे छोर पर भी 11000 वोल्ट का तार गिरा है और जस का तस पड़ा है और आज पुनः 11000 वोल्ट का तार टूट कर गिर गया जिसपर तुरन्त गांव के प्रधान व गांव के लोगो द्वारा एस डी ओ श्रवण कुमार, जे ई पसही फीडर को सूचना देने के लिए काल किया गया पर कई बार प्रयास करने पर भी फोन नही उठा और घटना घट गई।यह बिजली विभाग की पहली घटना नहीं है,इसी तरह मदार में घटना घाटी थी, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गयी ,मंधुपुर में भी इस तरह से घटना घटित हुई थी जिसमें महिला की मौत हो गई थी। पूर्व विधायक रमेश चंद दूबे ने पहुच कर घटना पर दुख जताया और विजली विभाग के अधिकारियों पर एफ आईं आर कर सख्त से सख्त करवाई करवाने और मृतक को सरकार द्वारा 50 लाख का मुवावजा दिए जाने की मांग की। पूर्व विधायक ने कहा विजली विभाग के लापरवाही से क्षेत्र के कई लोगो की जान जा चुकी है अभी कुछ दिन पहले सुकृत में एक घटना घटी थी तब सम्बंधित अधिकारियों को चेताया गया था उसके बाद भी यहाँ के जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन कान में तेल डाल कर सो रहे अगर अब भी नही चेते तो समाजवादी लोग सड़कों पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस सम्बन्ध में एस डी ओ पसही श्रवण कुमार ने सेल फोन पर बताया कि तेंदू के पास चंदूली गांव में घटना घटी है।बिजली के तार जमीन से कुछ ऊपर था युवक ने तार को ऊपर उठा कर जाना चाहा करेंट के चपेट में आ गया।जिसमें वापसी करेंट प्रवाहित हो रहा था।फीडर को इसकी जानकारी नहीं थी।मृतक आश्रित कोटे से जो भी मुवावाजा बनेगा दिया जाएगा।कल यानी सोमवार को वर्क डे पर तार की मरम्मत कार्य किया जाएगा। ईधर घटना की जानकारी मिलते ही घर में कुहराम् मच गया ।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles