
*भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बेहाल ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर किया चक्काजाम*
*भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बेहाल ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर किया चक्काजाम*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
स्थानीय बाजार में लगा 1000 केवीए ट्रांसफार्मर विगत 1 जून को जल गया तब से बाजार, मोटर गैराज,रायकलोनी,शांतिनगर सहित डोडहर के कुछ हिस्से की बिजली सप्लाई बंद हो गयी।होहल्ला पर इस बीच प्रबन्धन ने 500 केवीए ट्रांसफार्मर लगा कर बैकल्पिक ब्यवस्था की बात सोची लेकिन सफलता नही मिली।आक्रोशित ब्यवसाइयों व बजरंगदल भाजपा से जुड़े स्थानीय नेताओं ने पीएम सीएम पुलिस प्रशासन सहित एनटीपीसी प्रबन्धन को सम्बोधित सैकडो लोगों के हस्ताक्षतित पत्रक एसएचओ बीजपुर को सौप कर चेतावनी दी थी कि अगर रविवार तक पूर्व की भाँती सप्लाई बहाल नही हुई तो हमलोग चक्का जाम कर आंदोलन प्रदर्शन करेगें।इस बीच प्रबन्धन ने 500 केबीए का ट्रांसफार्मर बदल कर पुनः 1000 एवीए ट्रांसफार्मर लगाया लेकिन तकनीकी खामियों से सप्लाई जैसे थी वैसे ही रही जिससे खफा ग्रामीणों महिलाओं बच्चों ने मंगलवार दोपहर में एनटीपीसी स्वागत गेट पर पहुँच कर बिजली आपूर्ति के लिए प्रबन्धन के खिलाफ नारे लगाते हुए सड़क पर वहीं बैठ गए।बढ़ती भीड़ को देख पुलिस के हाथपांव फूलने लगे।एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने मामले की जानकारी एसडीएम और सीओ दुद्धि को देकर स्थिति से अवगत कराया।इस बीच पीएसी और दो थाने की फोर्स भी बुला ली गयी।महिला सीमा पटेल का आरोप था कि 10 दिन से बिजली के अभाव में भीषण गर्मी और उमस से बच्चे बीमार हैं।जब तक आपूर्ति बहाल नही होगी हम लोग यही बैठे रहेगें।इस बीच शाम को प्रबन्धन और एसएचओ के पहल पर एक प्रतिनिधि मंडल
वार्ता के लिए एनटीपीसी के प्रशासनिक भवन पहुचा जहां अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन बृजकिशोर पांडेय जीएम ओएंडएम संजय असाटी के आश्वासन पर कि बुधवार शाम तक ब्रेकर बदल कर आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।