
*बिजली कटौती से खफा ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर किया चक्काजाम*
*बिजली कटौती से खफा ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर किया चक्काजाम*
*आवागमन रहा बन्द राख परिवहन में लगी सैकड़ो ट्रकों की लगी लंबी कतार,सैकड़ों श्रमिक बैरंग वापस*
बीजपुर(सोनभद्र) संदीप राय
स्थानीय पुनर्वास बाजार शांतिनगर रायकलोनी मोटर गैराज सहित डोडहर गाँव में एक पखवाड़े से भीषण गर्मी से बिजली आपूर्ति में कटौती से आजिज ग्रामीणों का आक्रोश एकबार फिर भड़क गया और शुक्रवार सुबह सैकडो महिलाओं बच्चों सहित ग्रामीणों ने एक साथ एनटीपीसी आवासीय परिसर के स्वागत गेट, डोडहर गेट और सिरसोती गेट पर पहुँच कर सुबह 5 बजे से जाम कर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।इस दौरान परियोजना में डियूटी जाने वाले सैकड़ो श्रमिकों की तीनों गेट बंद होने से डियूटी छूट गयी और अपने अपने घरों को वापस हो गए तो जाम के कारण बैढन बीजपुर सड़क मार्ग पर राख परिवहन में लगी सैकड़ो ट्रक और हाइवा की लंबी लाइन लग गयी।इस दौरान सड़क पर टेंट लगा कर बैठी सैकड़ों महिलाओं ,पुरुषों व बच्चों ने प्रबन्धन के खिलाफ नारे लगाए।सूचना पर बभनी एसएचओ कमलेश पाल मय फोर्स पहुँच कर धरना स्थल पर बैठे लोगों को समझाया कि मौके पर एसडीएम और सीओ दुद्धि आ रहे हैं आप लोग एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर उनके सामने समस्या रखें समाधान किया जाएगा।इस आश्वासन पर 6 घण्टा बाद 11 बजे तक बैठे लोगों ने धरना समाप्त कर गेट खोल दिया तब जाकर आवागमन शुरू किया गया।आरोप है कि बिजली के बगैर पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं तो भीषण गर्मी में बच्चे बुजुर्ग बीमार पड़ गए हैं।इस दौरान एसडीएम निखिल यादव सीओ दुद्धि प्रदीप सिंह चंदेल को शिवालिक अतिथि गृह में प्रतिनिधि मंडल ने 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि पूर्व की भाँती एनटीपीसी से बिजली सप्लाई कराई जाय और ठेकेदार स्वयं सप्लाई की कमान सम्हाले तथा पेटी कॉन्ट्रेक्टर को कार्य से तत्काल हटाया जाय राख परिवहन को बस्ती के बीच से न करा कर किसी और मार्ग से परिवहन कराया जाय जिससे प्रदूषण से मुक्ति मिल सके साथ ही ग्रामीणों को सुद्ध पानी की ब्यवस्था कराई जाए।इस दौरान प्रबन्धन और प्रशासनिक अधिकारीयों ने आपस मे वार्ता कर साफ शब्दो मे कहा कि 549 वैध कनेक्शन धारकों को ही बिजली दी जाएगी बाकी लोग तीन दिन में यूपीपीसीएल बिजली बितरण निगम से सम्पर्क कर कनेक्शन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी कर लें अन्यथा बर्तमाम में जैसे आपूर्ति चल रही है उससे बेहतर कर पाना सम्भव नही है।इस अवसर पर
अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन बृजकिशोर पांडेय,डीजीएम टीएसी मनोज रंजन, बिजली बितरण निगम पिपरी एक्सईएन ए के सिंह सहित एचआर और टीएसी के तमाम अधिकारी मौजूद थे।इस दौरान सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर पीएसी बल सहित भारी संख्या में जगह जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।