
सहकारी संघ केकराही पर इन्तजार करने के बाद भी एक बोरी यूरिया खाद के तरसे किसान
सहकारी संघ केकराही पर इन्तजार करने के बाद भी एक बोरी यूरिया खाद के तरसे किसान
संघ पर किसानों का काफी भीड़ देखने को मिली निराश होकर लौटे किसान
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत सहकारी संघ केकराही पर पिछले चार दिनों से किसानों का रेला लगा हुआ है।परंतु उनके आवश्कता अनुसार खाद नहीं मिल पा रही।दिनभर इन्तजार करने के बाद भी एक बोरी यूरिया खाद नहीं।
बता दें पिछले सप्ताह जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह की माने तो जिले में किसानों के लिए खाद की कमी नहीं है। जनपद सोनभद्र में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध हो चुका है जिन किसानों को आवश्यकता हो वह ले सकते हैं। उन्होंने कालाबाजारी पर सख्त निर्देश देते हुए कहे कि शिकायत मिलने पर तत्काल यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई हो रही है। उनका लाइसेंस रद्द करने के साथ ही उन पर मुकदमे भी किये जा रहे है।
परंतु सहकारी संघ केकराही पर किसानों को खाद के लिए तरसना पड़ रहा है संघ पर उपस्थित किसान तारकेश्वर पांडेय अजय मौर्या बाल गोविंद लल्लन सिंह जितेंद्र यादव छोटू विनय कुमार सिंह राम मूरत पाल राजेंद्र प्रसाद अंकित कुमार धीरज यादव सुरेंद्र नीरज रामनारायण पाल अनिल गिरी हर्षित कुमार सुरेंद्र आदि की मानें तो यूरिया खाद किसानों को आवश्यकता नूसार नहीं मिल रही है।दिनभर इन्तजार करने के बाद एक बोरी यूरिया खाद के लिए तरसना पड़ रहाहै। जितेंद्र यादव ने कहा कि हम किसान को बर्तमान समय में खाद की जरूरत है सचिव मनोज श्रीवास्तव चार दिन से गोदाम पर बुलाते हैं और ताला जड़ कर कही चले जाते हैं हम किसान मजबूर है वहीं कमला कांत पांडेय ने कहा हमारा धान खराब हो रहा है हमारा फोन सम्बन्धित लोग नहीं उठा रहे हैं हम लोग लाचार होकर अपने घर चले जाते हैं। अजय मौर्या ने कहा कि हमने अपना दर्द बया करने के लिए जिलाधिकारी व आर साहब के पास फोन किया परंतु फोन उठा नहीं ।जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष बलदेव सिंह ने मौके पर पहुंच कर किसानों की समस्या को सूना और सचिव मनोज कुमार को कहा कि मानक के अनुसार जो जितने जोत की खतौनी जमा किया है क्रमवार किसानों को खाद दे दें।परंतु सचिव श्री वास्तव उनके जाने के बाद पुनः ताला लगा कर गायब हो गए।किसान निराश होकर अपने घर चले गए।