जहरीला सर्प को काटने से अधेड़ का हुआ मौत मचा कोहराम

जहरीला सर्प को काटने से अधेड़ का हुआ मौत मचा कोहराम

गढ़वा,,    जिला ब्यूरो संवाददाता विजय कुमार की खास रिपोर्ट

केतार‌ प्रखंड अंतर्गत छाताकुंड‌ जोगियाबिर‌ निवासी 55 वर्षीय शंभू‌ साह को एक जहरीला सर्प को काटने से मौत हो गया परिजनो‌ द्वारा बताया जा रहा है कि शाम के समय खाना खाकर चारपाई के ऊपर सोए हुए थे अचानक एक करैत‌ जहरीला सर्प ने आकर काट दिया इसके बाद उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया जहां पर उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया इस दौरान रास्ते में जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई
आगे बताते चलें कि उनकी पार्थिव शरीर को गांव लाया गया जहां पर उनकी पार्थिव शरीर आते ही पूरे गांव कोहराम मच गया वहीं पर‌ उनके दो लड़के एवं दो लड़की है ‌ मृतक शंभू साहू के बड़े पुत्र राजमणि एवं पंकज कुमार ने बताया कि हम लोग अब अपने पिताजी के बिना कैसे जीवित रहेंगे हम लोगों को अब देखभाल कौन करेगा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अब मुझे कुछ नहीं दुनिया में दिख रहा है हम सभी अब पिताजी के बिना कैसे जीवित रहेंगे
मृतक के पार्थिव शरीर को अंतिम दाह संस्कार के लिए सोन नदी के संगम तट पर मृतक के बड़े पुत्र राजमणि ने मुखाग्नि दिया एवं अंतिम दाह संस्कार किया गया वहीं पर सैकड़ो लोग मौजूद थे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles