*आकाशीय बिजली के झटके से दो बाइक सवार आपस मे भिड़े दोनो घायल,एक गम्भीर*

*आकाशीय बिजली के झटके से दो बाइक सवार आपस मे भिड़े दोनो घायल,एक गम्भीर*

बीजपुर,सोनभद्र (संदीप राय)

शुक्रवार दोपहर झमाझम हुई बरसात के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में झटका खाकर विपरीत दिशा में जा रही दो बाइक सवार आपस मे भीड़ गए।इस भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पीआरबी डायल 112 पुलिस ने दोनों को उठा कर एनटीपीसी के धन्वंतरि हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने एक कि हालत गम्भीर देखते हुए उसको अन्यत्र रेफर कर दिया।वहीं एक का इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नकटू स्थिति रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर एक बाइक पर त्रिभुअन पुत्र मानशाह उम्र 35 वर्ष निवासी सिरसोती दूसरी बाइक पर छोटेलाल पुत्र ललई उम्र 45 निवासी पिण्डारी सेवकामोड दोनों विपरीत दिशा में जा रहे थे कि इसी बीच गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली के झटके में डर से हड़बड़ा कर दोनों आपस मे भीड़ गए।तत्काल पुलिस की सहायता मिलने से दोनों को समय से उपचार मिल गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles