जड़ेरुआ में चार दिन से जले हुए ट्रांसफार्मर न बदलने से पानी की किल्लत।

जड़ेरुआ में चार दिन से जले हुए ट्रांसफार्मर न बदलने से पानी की किल्लत।
करमा/सोनभद्र  ( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पसही विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाले खैरपुर फीडर अंतर्गत जड़ेरुआ गांव के अकेलवा बस्ती में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से गांव में अंधेरा छा गया है।
साथ में पानी की भारी किल्लत हो गई है। जो ग्रामीण दूर-दूर से पानी लाकर पीने के लिए मजबूर है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पसही विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाले खैरपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले जड़ेरूआ के अकेलवा बस्ती में लगे 63 केवीए का ट्रांसफार्मर विगत चार दिन पूर्व से ही अचानक जल गया है ।जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ।एवं पानी की भारी किल्लत हो गई है जो दूर-दूर से पानी लाकर पीने के लिए मजबूर हैं ।उपभोक्ता राम जी सिंह मौर्य,दशरथ,सुनील मनीराम,शिवनाथ,रामलखन,गणेश,रामचंद्र आदि लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी संबंधित को दे दी गई है ।और ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा दी गई है ।लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है ।जिससे गांव में पानी और अंधेरे की समस्या जस की तस बनी है। ग्रामीणों ने तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है जिससे पानी की हो रही कील्लत एवं अंधेरे से निजात मिल सके।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles