
खंडहर हो चुकी बीजपुर-रेनुकूट सड़क पर एक और पुलिया धँस कर बनी जानलेवा,हो सकता है बड़ा हादसा*
*खंडहर हो चुकी बीजपुर-रेनुकूट सड़क पर एक और पुलिया धँस कर बनी जानलेवा,हो सकता है बड़ा हादसा*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
बीजपुर-रेनुकूट सड़क मार्ग पर सेवकामोड के पास एक और पुलिया शनिवार को धँस गयी।किसी ग्रामीण ने इसकी जानकारी विभाग सहित सोशल मीडिया में फोटो वीडियो शेयर किया लेकिन इस जानलेवा पुलिया के पास कोई भी सुरक्षात्मक बोर्ड या बोरी का घेरा तक नही बनाया गया जिसके कारण जर्जर पुलिया जानलेवा बनी हुई है।बताया जाता है कि एक पुलिया इंजानी बिद्यालय के पास दूसरी पुलिया नेमना जंगल मे अंधा मोड़ के पास अब यह तीसरी पुलिया सेवकामोड के पास ओवरलोड़ का शिकार होकर बैठ चुकी है।जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।क्षेत्रीय लोगों ने लोकनिर्माण विभाग का इस ओर ध्यान आकर्षित कर तत्काल पुलिया मरम्मत की माँग की है।जानकारी के लिए जेई विनोद भारती को फोन किया गया तो उन्होंने कहा हमको जानकारी नही थी अभी तुरंत वहाँ बोर्ड लगवाया जाएगा और घेरा भी किया जाएगा।