
*हफ्तों से जला ट्रांसफार्मर बदलने में हीलाहवाली,शासनादेश की उड़ाई जा रही धज्जियाँ*
*हफ्तों से जला ट्रांसफार्मर बदलने में हीलाहवाली,शासनादेश की उड़ाई जा रही धज्जियाँ*
बीजपुर,सोनभद्र (संदीप राय)
क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरहां टोला चेतवा में लगा 10 केवीए ट्रांसफार्मर हप्तों से जला पड़ा है।शासनादेश के आदेश पर गौरकरें तो 72 घण्टा में खराब या जल गए ट्रांसफार्मर को बदलने का आदेश है।भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि मैने 05 जुलाई को टोल फ्री नम्बर 1912 पर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जानकारी लेने पर आएदिन विभाग द्वारा बदलने का केवल आश्वासन दिया जा रहा हैं और कहा जाता है कि अगले दिन लग जाएगा।आरोप है कि उक्त पूरा मामला धन उगाही का जरिया बनकर रह गया है। उक्त 10 केवीए जले ट्रांसफार्मर से पोषित उपभोक्ता व्यासमुनि,महेश,आत्माराम,लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा पूर्व प्रधान बनारसी,अवधनारायण,रामशरण,राम सूरत,सुरेंदर,राधेश्याम,बृजेश,लाल बहादुर जायसवाल,रोहित सिंह सहित अन्य उपभोक्ताओं ने बुधवार को जले ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर पूर्वांचल विद्युत बितरण निगम के अधिकारियों के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया और मामले की सम्पूर्ण जानकारी जिलाधिकारी को देकर तकाल ट्रांसफार्मर बदलने की माँग की गयी।आरोप है कि बरसात के मौसम में लोगों की रात अंधेरे में कट रही है घरों में विषैले जीव जंतुओं के घुसने से भय का माहौल है तो बच्चों की बधाई बर्वाद हो रही है लोग एक एक बूंद पानी के लिए दूर दराज से किसी तरह काम चला रहे हैं।इस बाबत जेई बिहारी लाल ने बताया कि आज शाम तक ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।