
सात वर्षीय बालक विद्युत के चपेट में आने से मौत,घर में पसरा मातम।
सात वर्षीय बालक विद्युत के चपेट में आने से मौत,घर में पसरा मातम।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसिया ठाकुराई में विद्युत स्पर्था से दलान में खेल रहे बालक की मौत से घर में मचा कोहराम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सिरसिया ठकुराई में विकास 7वर्ष पुत्र जगदीश मुसहर अपने दालान में खेल रहा था अचानक कच्चे मकान होने के कारण दीवाल में करेंट आ गया था जिसके चपेट में आने के कारण बेहोश हो गया।परिजनों के मुताबिक स्थानीय अस्पाल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते हुए मृत घोषित कर दिया।जैसा ही घर के सदस्यों को सूचना मिली घर में कोहराम मच गया।भुक्त भोगी श्रमिक के द्वारा स्थानीय थाना व पावर हाउस पसही को सूचना दे दी गई है।