डी एम साहब एक नजर इधर भी। भैंसवार गांव में चकबंदी अनियमितता के विरोध में तीसरे दिन किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।

डी एम साहब एक नजर इधर भी।
भैंसवार गांव में चकबंदी अनियमितता के विरोध में तीसरे दिन किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
घोरावल विकासखंड के भैसवार गांव में चकबंदी विभाग द्वारा चकबंदी में व्यापक अनियमितता तथा किसानों के उत्पीड़न के विरोध में किसानों में आक्रोश है। किसानों ने समस्याओं का निस्तारण करने के बाद चकबंदी कराए जाने की मांग की गई है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार घोरावल ब्लाक के भैंसवार ग्राम पंचायत के सिमरिहवा बस्ती स्थित बछनार वीर बाबा देवस्थान पर आज तीसरा दिन धरना प्रदर्शन मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया। किसानों ने चकबंदी का पुनः सर्वे के बाद चकबंदी प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी।
इस संबंध में ए सो सी चकबंदी जगदीश से दूरभाष पर बात करने प्रयास किया है परन्तु नाट रिसेबुल फोन बता रहा है।इस दौरान किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा द्वारा मोबाइल से किसानों को 25 तारीख को घोरावल तहसील में चकबंदी अधिकारियों के साथ बैठकर समस्या के निस्तारण करने की अपील की गई। अब देखना है कि पचिस मई को क्या हल निकलता है यह भविष्य के गर्भ में है। तीसरे दिन धरना प्रदर्शन में सीताराम मौर्य, गुरु चरण, गजेंद्र सिंह, मुरली कोल, राजेंद्र प्रसाद, संजय कुमार यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles