
पी एन वी व राइस मिलरों की बैठक संपन्न ।
पी एन वी व राइस मिलरों की बैठक संपन्न ।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
होटल सूर्या इंटरनेशनल में सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित राइस मिलरों की बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र के चावल उद्योग से जुड़े उद्यमियों की बैंकिंग संबंधी समस्याओं को समझना व समाधान की दिशा में ठोस पहल करना था।
बैठक के मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल प्रमुख प्रभाश चंद्र लाल रहे।जिन्होंने पीएनबी की नीतियों को स्पष्ट करते हुए राइस मिलरों को बैंकिंग सहयोग का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम का संचालन रॉबर्ट्सगंज शाखा प्रबंधक सीए रोशन चौरसिया ने की।इस दौरान स्थानीय स्तर पर उठाए जा रहे प्रयासों को साझा किया और समस्याओं के निस्तारण के लिए खुला संवाद किया।
बैठक में राइस मिलरों की प्रमुख चिंता ए ब्याज दरों में पारदर्शिता ,ऋण की स्वीकृति प्रक्रिया में सरलता।कार्यशील पूंजी की समय पर उपलब्धता
विशेष रूप से ब्याज दर को लेकर चर्चा के दौरान, बैंक द्वारा संशोधित 7.75% की नई दर की जानकारी दी गई, जिससे मिलरों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।कार्यक्रम में वाराणसी से आए पी.एल.पी हेड सावेश सिद्दकी, अमन पांडेय, बृजेश सिंह, रिकेश सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित नौ राइस मिलर्स के सुझावों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।बैठक में शामिल राइस मिलरों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की बैठकें समय-समय पर होती रहें तो बैंक और व्यवसायियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।