
रायपुर पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश ।
रायपुर पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश ।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल बरामद।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27.07.2025 को करही बंधा के पास मेन रोड से चोरी की कुल 05 अदद मोटर साइकिल के साथ दो नफर शातिर वाहन चोर रोशन यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम तेनुआ थाना रायपुर सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष व महेश्वर यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम तेनुआ थाना रायपुर सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 03 नफर अभियुक्त फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 114/ 25 धारा 317(2), 317(5) BNS का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि जो तीन लड़के जंगल के रास्ते भागे है उसमें से 01. अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी चोपन गाँव थाना चोपन जनपद सोनभद्र 02. दीपक यादव पुत्र देव नरायन यादव निवासी चोपन गांव थाना चोपन जनपद सोनभद्र, 03. अनिल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी डुमरदेव थाना अधौरा जिला भभुआ बिहार थे। इन सभी गाड़ियों को हम सभी लोग मिलकर सोनभद्र के बभनी व दुद्धी थाना क्षेत्रों से चुराकर अलग-अलग जगहों पर छुपाकर रखे थे। हम लोग सभी गाड़ियो को लाकर करही बंधा जंगल में छिपाकर रखे थे तथा खलियारी बाजार से एक भाड़े की पीकप मंगाकर उसी से बिहार ले जाने की योजना थी, क्योकि बिहार राज्य के आगामी विधान सभा चुनाव है जिन्हे अधिक दामों पर बेच दिया जाता। बेचने पर जो पैसा मिलता, उसे हम लोग आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते हैं।
*वांछित अभियुक्तगण का विवरण-*
01- अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी चोपन गाँव थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
02- दीपक यादव पुत्र देव नरायन यादव निवासी चोपन गांव थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
03- अनिल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी डुमरदेव थाना अधौरा जिला भभुआ बिहार।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामदरश राम ,उ0नि0 राहुल पाण्डेय चौकी प्रभारी सरईगढ़ थाना रायपुर ,उ0नि0 उदयभान राव ,उ0नि0 रामनिधि राम चौकी सुअरसोत थाना माँची।
हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना रायपुर ,का0 अखिलेश कुमार ,का0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी ,का0 नीरज यादव थाना रायपुर रहे।