
*पीएम राजकीय इंटर कॉलेज में ‘ज्ञान का उत्सव’: विज्ञान एवं गणित मेले ने छात्रों की प्रतिभा को दिया मंच*
*पीएम राजकीय इंटर कॉलेज में ‘ज्ञान का उत्सव’: विज्ञान एवं गणित मेले ने छात्रों की प्रतिभा को दिया मंच*
*नौगढ़, चंदौली अविनाश तिवारी*
पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज, नौगढ़ में गुरुवार को विज्ञान और गणित के चमत्कारों को समर्पित एक भव्य मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ने छात्रों की वैज्ञानिक चेतना और गणितीय कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान किया।
उप जिलाधिकारी नौगढ़ विकास मित्तल ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर और विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण सरस्वती वंदना और मनमोहक स्वागत गीत ने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।
मॉडलों में दिखी छात्रों की सृजनात्मकता।
उप जिलाधिकारी ने विज्ञान और गणित से संबंधित विभिन्न आविष्कारी मॉडलों और प्रोजेक्ट्स का गहन अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों के मौलिक विचारों और उनके कार्यान्वयन की प्रशंसा की और कहा कि ये प्रदर्शनियाँ देश के उज्जवल भविष्य का संकेत हैं। सभी शिक्षकों और अधिकारियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
विज्ञान प्रोजेक्ट वर्ग:में प्रथम स्थान: इंद्र बहादुर (कक्षा 10 A),द्वितीय स्थान: रंजीत (कक्षा 11 B),तृतीय स्थान: दीपक (कक्षा 11 B)। और गणित प्रोजेक्ट वर्ग: में,प्रथम स्थान: रागिनी (कक्षा 12 B),द्वितीय स्थान: सबीना (कक्षा 11 B),तृतीय स्थान: दीक्षा (कक्षा 11 B)।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी विजयी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने शिक्षक एवं कर्मचारियों के सक्रिय सहयोग की सराहना की, जिनके योगदान से यह आयोजन सफल हो सका। प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ज्ञान और नवाचार का यह उत्सव संपन्न हुआ।











