
BPL फाइनल मैच में मिनसर इलेवन टीम धोरैया बिहार ने शील्ड पर जमाया कब्जा।
बसंतराय से संवाददाता इफ्तेखार अंसारी।
बसंतराय प्रखंड अंतर्गत चार दिवसीय भट्ठा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोजन किया गया था, आज फाइनल मैच मिनसार 11 टीम धोरैया बिहार और नसरीन चिकन सेंटर भट्ठा के बीच खेला गया, जिसमें मिनसार 11 टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 87 रन का लक्ष्य दिया, वही नसरीन चिकन सेंटर भट्ठा टीम ने निर्धारित 6 ओवर में बिना विकेट खोए हुए 67 रन बना पाए, फाइनल मैच मिनसार इलेवन टीम धोरैया ने अपने नाम कर लिया, विजेता टीम को 15000 प्लस ट्रॉफी बसंतराय प्रमुख अंजर अहमद, के हाथों द्वारा सम्मानित किया गया, उपविजेता टीम को 12000 प्लस ट्रॉफी दक्षिणी क्षेत्र के जिला पार्षद अरशद वहाब और उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद एहतेशाम उल हक, के हाथों द्वारा सम्मानित किया गया, पूरा मैच का हीरो यानी मैन ऑफ द सीरीज विकेटकीपर फरमान आलम को बल्ला देख कर सम्मानित किया, पूरे मैच में 205 रन बनाया है, फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच सगीर आलम को दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया, प्रमुख अंजर अहमद ने सभी खिलाड़ियों को कहा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल में हार जीत होती रहती है खेल खेलने से शरीर को लाभदायक होते हैं हरा हुआ टीम निराश नहीं होना है आने वाले टाइम में और मेहनत करो, सफल जरूर होंगे, मुख्य अतिथि, बसंतराय प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद दक्षिणी जिला परिषद अरशद वहाब उत्तरी जिला पार्षद एहतेशाम उल हक, जमनिकोल पंचायत के मुखिया संघ अध्यक्ष महफूज आलम, धपरा पंचायत के मुखिया संघ सचिव आलमगीर आलम साखी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम, बेलडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदिल फारुख उर्फ गुड्डू,, धपरा पंचायत के पंचायत समिति हजरत, श्री कल्याण मंच के संस्थापक सुलेमान जहांगीर आजाद।