करमा पुलिस ने दो वांछित अभियुक्त को किया गिरप्तार

करमा पुलिस ने दो वांछित अभियुक्त को किया गिरप्तार
करमा, सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा वांछित अपराधी एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मेंक्षेत्रधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक O3.5.2025को मु0अ 0स0धारा 105.3(5)115 (2)352Bns थाना करमा से संबंधित नामजद अभियुक्त विनोद यादव पुत्र जोखन निवासी ग्राम जोगनी (बारा डीह ) थाना करमा उम्र 28 वर्ष, शिवफल पुत्र भूल्लुर यादव निवासी जोगनी (बारा डीह) थाना करमा उम्र 32 वर्ष को समय करीब 08.40बजे कर्म पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा स्वीकार किये जाने हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया l गिरप्तार करने वाली पुलिस टीम थाना निरीक्षक राजेश सिंह, उप नि0 विनोद कुमार यादव, हे0का0विवेक गिरी, हे0का0संतोष राजभर करमा थाना सामिल रहे l


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles