बाबा भूतेश्वर दरबार में ब्रह्मलीन शिवदास फक्कड़ महाराज की 25वीं बरसी पर भंडारे का आयोजन

बाबा भूतेश्वर दरबार में ब्रह्मलीन शिवदास फक्कड़ महाराज की 25वीं बरसी पर भंडारे का आयोजन

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
ओबरा,  सेक्टर 3 स्थित बाबा भूतेश्वर दरबार मंदिर के प्रांगण में ब्रह्मलीन संत नागा निवाणी उदासीन संप्रदाय श्री श्री 108 शिवदास फक्कड़ महाराज की 25वीं बरसी पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। महारुद्र सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस विशाल भंडारे की जिम्मेदारी महारुद्र सेवा समिति के सदस्यों ने सफलतापूर्वक निभाई। इसमें समिति के पूर्व अध्यक्ष अनिल दास विश्वकर्मा उर्फ मुंडे दास बाबा जी और रणजीत तिवारी, प्रबंधक राम आश्रय बिंद, और संरक्षक अरविंद सिंह जैसे गणमान्य लोग शामिल थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा ओबरा मंडल अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल और पूर्व अध्यक्ष सतीश पांडे का विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए समिति ने उनका आभार व्यक्त किया।

*तपस्वी और पशु प्रेमी संत को किया गया याद*

ब्रह्मलीन शिवदास फक्कड़ महाराज ने इस स्थान पर लगभग 25 वर्षों तक अखंड धूनी जलाई और कठोर तपस्या की। 1965-70 के दशक में उन्होंने इस जगह को एक पवित्र तपस्या स्थल बना दिया था। उनकी तपस्या के साथ-साथ उनका पशु प्रेम भी बेहद प्रसिद्ध था। उन्हें बंदरों से विशेष लगाव था, और आज भी यहाँ 50 से अधिक बंदर रहते हैं। इस भंडारे में इन सभी बंदरों को भी भोजन कराया गया। ओबरा के लोग उन्हें कई नामों से जानते थे, जैसे आयुर्वेदिक बाबा, पहाड़ी बाबा, नागा बाबा या फक्कड़ बाबा। उनकी 25वीं बरसी मनाकर भक्तों ने आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया। इस भंडारे में शिवभक्तों और आस-पास के साधु-संतों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समिति के ऋतिक कुशवाहा, विजय कुमार, और सुनील बिंद सहित कई स्वयंसेवकों ने भक्तों को प्रसाद खिलाने में सहयोग दिया। वर्तमान में इस पवित्र स्थान पर बम बम लहरी महाराज सभी भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles