
*झंडेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद*
*झंडेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद*
बीजपुर,सोनभद्र (संदीप राय)
खैरी टोले के झंडी पहाड़ी पर स्थित झण्डेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के अंतिम सोमवार से शुरू हुए चौबीस घंटे के अखंड हरि कीर्तन के समापन के उपरांत मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भगवान शिव के जयकारों से समूचा मंदिर परिसर गूंज उठा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड़ ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार यादव ने भी भंडारे में पहुंचकर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर महाप्रसाद ग्रहण किया।भंडारे की व्यवस्था में मंदिर के संरक्षक मंशाराम बैस,अध्यक्ष मनोज कुमार बैस,कमलेश केशरी,रमाशंकर बैश,गौरीशंकर बैस,अक्षय कुमार बैस, रामदयाल,बृजेश कुमार दुबे,शिव कुमार केवट,रामलाल बैस राजू कुमार बैस,अतुल,बद्रीनाथ,रामकेत बैस समेत तमाम
कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से लगे रहे।भंडारे में विंध्यनगर से आये देवी जागरण समिति के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।गायक संतोष साहू,पुनिता गुप्ता गायिका,कविता कुमारी गायिका,नाल वादक भोला वर्मा,अक्कु विश्वकर्मा,लल्लू भारती,राकेश ने अपने हुनर से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।