
मारकुंडी में होगा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बालक- बालिकाओं का लंबी दौड़ प्रतियोगिता*
*मारकुंडी में होगा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बालक- बालिकाओं का लंबी दौड़ प्रतियोगिता*
•- दो चरणों में दौड़ेंगे सीनियर-जूनियर 5 किमी० तथा सब जूनियर 3 किमी०
•- प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरस्कार से होंगे पुरस्कृत
गुरमा, सोनभद्र(अवधेश कुमार गुप्ता )
सदर विकास खण्ड के मारकुंडी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 5 किमी०सीनियर और जूनियर बालक- बालिकाओं के लंबी दौड़ के साथ सब जूनियर बालक -बालिकाओं का 3 किमी०लंबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस सम्बंध में आयोजक समाजसेवी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मारकुंडी सुरज यादव ने बताया कि प्रथम दौड़ सुबह 8 बजे से मारकुंडी मुख्य राजमार्ग गुरमा मोड़ से मारकुंडी पंचायत भवन मीनाबाजार,दूसरा दौड़ मारकुंडी-कोनियवा से पंचायत भवन मीनाबाजार,तीसरा दौड़ गुरमा पुलिस चौकी से पंचायत भवन मीनाबाजार तक किया जायेगा। प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बालक- बालिकाएं प्रतिभागियों को साईकिल, ट्रैक सूट के साथ सम्मान जनक पुरस्कार वितरण किया जायेगा। दौड़ में भाग लेने वाले इच्छुक सभी प्रतिभागी बालक-बालिका अपना नाम,पता तथा संपर्क नंबर मारकुंडी पंचायत सचिवालय मीनाबाजार तथा मोबाइल नम्बर 6388424121 व 6388094583 से सम्पर्क कर अवगत करते हुए नामांकन सुनिश्चित कराये।