नौगढ़ विकासखंड में थमा विकास का पहिया, ग्रामीण हो रहे परेशान

नौगढ़ विकासखंड में थमा विकास का पहिया, ग्रामीण हो रहे परेशान
*डेढ़ साल से मनरेगा योजना के तहत किए गए वर्क का भुगतान नहीं हुआ है।*
नौगढ़ ,चन्दौली (अविनाश तिवारी )
स्थानीय विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी निराशा और आक्रोश है। सड़कों की खराब हालत से लेकर सरकारी मूलभूत सुविधाओं के अभाव तक, नौगढ़ के ग्रामीण समस्याओं से जूझ रहे हैं वहीं संबन्धित मस्त हैं।
स्थानीय निवासियों कि माने तो पिछले कई महीनों से क्षेत्र में कोई नया विकास कार्य शुरू नहीं हुआ है। जो कार्य पहले से चल रहे थे या पूरी तरह रुक गए हैं। गांव के मुख्य मार्गों पर गहरे गड्ढे हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। गांवों में सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है।स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। जल जीवन मिशन जैसी योजनाएं भी पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई हैं।
नाली ,इंटरलॉकिंग,चबूतरा का अधूरा काम,कई ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें आवास योजना, शौचालय निर्माण और मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया, “हमें हर छोटे काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, पंचायतों में CSC सेंटर तक ।लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। विकास के नाम पर केवल आश्वासन मिलते हैं।इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि पुराना भुगतान जल्द ही किया जायेगा ,ताकि अधूरे कार्य पूरे हों सके । पंचायतों में ग्रामीणों को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराना हमारी प्राथमिकताओं में है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles