
भाजपा विधायक ने मृतक परिवार से की मुलाकात जेई को हटवाने का दिया आश्वासन
भाजपा विधायक ने मृतक परिवार से की मुलाकात जेई को हटवाने का दिया आश्वासन
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
रावर्टसगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पावरहाउस उपकेंद्र 33/11 के डोंगिया फीटर पर सुकृत गांव की निवासिनी (मंजू देवी उम्र लगभग 45 वर्ष) पत्नी राजू प्रजापति की विजली करेंट से मौत विगत शुक्रवार को हो हुआ था। जिसको लेकर विधानसभा घोरावल के वर्तमान विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने विधायक को उक्त मामले में पूरी जानकारी दिया। परिजनों ने बताया कि डोंगिया फीटर पर तैनात जेई सुशील गुप्ता पहले तो फोन नहीं उठाता है और बाद में फोन रिसीव करके बोला कि कुछ भी हुआ है हम क्या करें, जाओ एसडीओ, एक्सईएन और एसी से बात करो। परिजनों ने बताया की जेई द्वारा फोन रिसीव कर लिया जाता तो सायद महिला की मौत न होती l जब की पूर्व में बिजली विभाग द्वारा बकाया बिल की वजह से पड़ोसी के गीरे तार को काट दिया गया था लेकिन बाद में खुद ही तार को जोड़ दिया गया। भाजपा विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने एसी को फोन किया जेई सुशील गुप्ता को
तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिए l वहीं सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जेई सुशील गुप्ता को हटाने की मांग लगातार कर रहे हैं।परिजनों ने कहा की जेई को अगर हटाया नही जाता तो हम सभी लोग काफी संख्या मे विजली विभाग के खिलाफ जन आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की व प्रशासन की होगी l











