
शिक्षा मंत्री के निधन पर शोक सभा रखकर मृत आत्मा को शांति की कामना की गई।
प्रखंड खरौंधी से संवादाता विजय कुमार साहू की खास रिपोर्ट।
अंबालिका एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट से संचालित ए पी ए डी पब्लिक स्कूल चौरिया खरौंधी गढ़वा के प्रांगण में शिक्षा मंत्री टाइगर जगरनाथ महतो के मृत्यु हो जाने पर एक शोक सभा किया गया जिसमें शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र -छात्राएं सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की।
वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार चौधरी ने कद्दावर नेता और सुबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की आकस्मिक निधन होने पर दुख व्यक्त करते हुए कहां की वे झारखंड के लिए अग्रणी व्यक्ति थे जिन्होंने झारखंड आंदोलन से लेकर शिक्षा मंत्री के सफर तय करने तक गरीब-गुरबा के लिए सता या विपक्ष में सभी के लिए हमेशा आवाज बुलंद करने का काम किया उनके जगह को भरपाई नहीं किया जा सकता है ईश्वर उनके परिजनों को इस दुख
की घड़ी में दुख सहने की शक्ति दे एवं उनके दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।वही विद्यालय निदेशक डी कुमार ने कहा कि वे एक प्रखर राजनेता जिम्मेदार, व्यक्ति और कुशल शिक्षाविद थे जिनके निधन होने के बाद पूरे झारखंड सहित कई राज्य को राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है ।इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक, निदेशक, शिक्षिका रीमा कुमारी,चंचला कुमारी, पूजा कुमारी सहित कई अभिभावक छात्र-छात्राएं एवं बाल संसद उपस्थित थे।