नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना राबर्ट्सगंज कोतवाली व पन्नूगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण

नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना राबर्ट्सगंज कोतवाली व पन्नूगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण

तत्पश्चात विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण/चेकिंग कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
शनिवार की रात्रि को नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा थाना पन्नूगंज व कोतवाली सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, आगंतुक रजिस्टर इत्यादि का गहनता से अवलोकन किया तथा साफ-सफाई एवं अनुशासन व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्टाफ को आमजन की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा से व्यवहार करने हेतु बल दिया गया।
निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में कस्बों व प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर वहां तैनात पुलिस बल की सतर्कता व उपस्थिति की समीक्षा की गई। रात्रि गश्त के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, यातायात व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण हेतु किए जा रहे प्रयासों का अवलोकन किया। रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सक्रिय व सजग रहते हुए नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये गये ।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles