पेड़ से लटकता मिला दो दिन से लापता विवाहिता का शव, परिवार में मचा कोहराम

पेड़ से लटकता मिला दो दिन से लापता विवाहिता का शव, परिवार में मचा कोहरा

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

चोपन थाना क्षेत्र के अबाड़ी गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के ही जंगल में एक 19 वर्षीय विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला। मृतका की पहचान कौशल्या, पत्नी हरि सिंह खरवार निवासी भवानी कटरिया के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक रविवार दोपहर जब माता-पिता घर लौटे तो उनकी बेटी घर पर नहीं मिली। रात भर तलाश के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो चिंता और बढ़ गई। कई रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क करने के बाद भी जानकारी नहीं मिली। बुधवार को परिजनों ने घर के पीछे जंगल में खोजबीन शुरू की तो देर शाम पेड़ से लटकता शव दिखाई दिया। यह देख घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक

गई। ग्राम प्रधान को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई। थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह फोरेन्सिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles