अलग अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत एक गंभीर

अलग अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत एक गंभीर

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

थाना क्षेत्र म्योरपुर के बबनडीहा गांव व देवरी गांव में बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर बुधवार की रात करीब नौ बजे अलग-अलग हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।पहली घटना में रेणुकूट से बाइक से आ रहे हैं श्रवन कुमार 22 वर्ष पुत्र रामकिशून की बबनडीहा गांव के पास पिकअप की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं।मृतक अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने गया था।12 अक्टूबर को उसकी बहन की शादी थी। वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।दूसरी घटना देवरी गांव में घटी जब डूभा गांव से बांस लादकर म्योरपुर आ रही एक ट्रैक्टर देवरी गांव में नियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर पर सवार हीरा सिंह 55 वर्ष पुत्र पंचम गोड़ निवासी परनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेंद्र कुमार 50 वर्ष पुत्र रूपनाथ निवासी डूभा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० अंकित राज सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles