
*बीजपुर में सांसद छोटेलाल खरवार ने सुनी जनता की समस्याएं,समाधान का दिया आश्वासन*
*बीजपुर में सांसद छोटेलाल खरवार ने सुनी जनता की समस्याएं,समाधान का दिया आश्वासन*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
क्षेत्रीय सांसद छोटेलाल खरवार ने गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार यादव के पुनर्वास प्रथम डोड़हर चौराहा स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी।ग्रामीणों ने सांसद को बीजपुर से बखरिहवाँ तक की जर्जर सड़क,कोरोना काल से बंद पड़े एनटीपीसी डोडहर गेट,एनटीपीसी परियोजना में ग्रामीणों को रोजगार में वरीयता व बिजली पानी समेत विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया।सांसद ने लोगों को विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।
काफी लंबे समय बाद क्षेत्र में आये सांसद को अपने बीच पाकर क्षेत्रीय लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंप कर बीजपुर से बखरिहवाँ तक खण्डहर हो चुकी सड़क को बनवाने की मांग करते हुए बताया कि अब तक सैकड़ो लोग इस खूनी सड़क पर अपनी जान गंवा चुके हैं इसके बाद भी सड़क का ना बनना शासन,प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नाकामी ही दर्शाता है।सड़क निर्माण की मांग को लेकर पूर्व प्रधान जरहा श्री राम बियार ने शासन पर कटाक्ष करते हुए “असरा में बानी पूछतानी एगो बात माननीय जी,सड़किया बीजपुर से बखरिहवाँ तक कहिया बनी माननीय जी”गाना गाकर अपना दर्द बयां किया।इसके साथ सांसद से मांग की गई की कोरोना काल से बंद डोडहर ( पुर्नवास 2 ) गेट को भी खुलवाया जाए ताकि लोगों को अपने दैनिक कार्य हेतु कई किलोमीटर का बेवजह चक्कर ना लगाना पड़े।पुर्नवास के विस्थापित ग्रामीणों ने भी ज्ञापन सौंप कर मांग किया कि पुर्नवास रोड में राख परिवहन में लगी बेतहाशा गाड़ियों का आवागमन बंद किया जाए क्योंकि इन गाड़ियों के परिवहन से लोग मौत के साए में जी रहे हैं व प्रदूषण का दंश झेल रहे हैं।उपस्थित जन समुदाय के समस्याओं को सुनने के बाद अपने संबोधन में सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं इसलिए मैं आपके कंधे से कंधा मिलाकर ही काम करूंगा उन्होंने आश्वासन दिया की बंद डोडहर गेट व पुर्नवास में राखड़ की गाड़ियों के परिवहन सहित स्थानीय युवाओं के रोजगार के मामले में अभी आज ही एनटीपीसी प्रबंधन से बात कर इसका समाधान करवाऊंगा।बीजपुर से बखरिहवाँ तक की खंडहर सड़क के निर्माण के बाबत उन्होंने जिलाधिकारी से बात करके पीडब्ल्यूडी के समन्वय से जल्द से जल्द रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गिरिजा शंकर पांडेय ने किया व संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार यादव ने किया।इस दौरान ग्राम प्रधान डोडहर के पी पाल,ग्राम प्रधान सिरसोती विजय सिंह,ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ, बालगोविंद यादव,कन्हैया यादव,शिवकुमार सिंह, भागीरथी वैश्य,श्रीराम बियार,गुलाब जायसवाल,रामबरन वैश्य,अंजनी गुप्ता,उस्मान खान सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।