हज यात्रियों के लिए बोझ बन गई गुलाबी नोट, 2000 के बदले नहीं दे रहे रियाल; सोशल मीडिया पर शिकायतों की भरमार।
₹2000 के नोट का चलन आने वाले दिनों में बंद होने और बैंकों में वापसी के ऐलान के बाद मक्का मदीना की रात चले तमाम हज यात्रियों के लिए यह बोझ बन गई है। सोशल मीडिया पर शिकायतों की भरमार है।
2000 Note Exchange: ₹2000 के नोट का चलन आने वाले दिनों में बंद होने और बैंकों में वापसी के ऐलान के बाद मक्का मदीना के राज चले तमाम हज यात्रियों के लिए बोझ बन गई है। सोशल मीडिया पर इन दिनों हज पर जाने वालों की इस समस्या की भरमार है।
असल में बहुत सारे यात्री अपने साथ 2000 की करेंसी भी लेते गए। अभी एयरपोर्ट पर ना तो इंडियन करेंसी एक्सचेंज में नोट बदले गए, न ही फॉरेन करंसी एक्सचेंज में। ऐसे हज यात्री जो 2000 के नोट काफी संख्या में ले गए थे, उनके पास ही रह गए। प्रयागराज के रहने वाले कई हज यात्रियों ने दूसरे हज यात्रियों से रुपए लिए तो कुछ के परिवार वालों ने पहले से सऊदी अरब में रह रहे लोगों के जरिए उन्हें रुपए दिलवाए, ताकि खर्च चल सके। जिन परिवारों के लोग यह दिक्कत झेल चुके हैं, वे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर मैसेज जारी कर रहे हैं कि हज पर जाने वाले 2000 के नोट लेकर ना जाएं। प्रयागराज से हज पर जाने वालों की फ्लाइट 20 मई से शुरू होकर अब तक जारी है।
दो हजार के नोटों की वापसी का एलान भी 19 मई को हुआ। कई हज यात्री 2000 के नोट लेकर चल दिए। तब उन्हें अंदाजा नहीं था कि इन नोटों को बैंक में जमा करना है। दरियाबाद के मोहम्मद अनीस, करेली के आफाक आदि के सामने यह समस्या आई तो उन्होंने फोन कर अपने घरों में बताया।
सऊदी में स्वीकार नहीं कर रहे नोट
सऊदी अरब में ₹2000 के नोट नहीं स्वीकार किए जा रहे हैं। ऐसे में हज यात्रा पर गए कई जायरीन को वहां रुपए को रियाल में बदलने में दिक्कत आ रही है। इसे देखते हुए पूर्वांचल हज समिति ने जायरीन से देश में रुपए बदलने की अपील की है।
आरबीआई ने 30 सितंबर 2023 के बाद से ₹2000 के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया है। ऐसे में जिनके पास भी ₹2000 का नोट है उसे बैंक में जमा करा रहे हैं। लेकिन कई लोग यह नोट लेकर हज के लिए रवाना हो गए हैं। वहां सऊदी में एक्सचेंज के दौरान ₹2000 के नोट वापस कर दिए जा रहे हैं। बनारस लोहता निवासी मोहम्मद सुलेमान जैदी 23 मई लखनऊ से सऊदी गए थे। वहां उन्होंने जब रुपये को रियाल में बदलने के लिए ₹2000 के नोट दिए तो उसे वापस कर दिया गया। यह समस्या सिर्फ उनके साथ नहीं बल्कि अन्य लोगों के साथ भी है।
शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि सुलेमान को छोड़ने लखनऊ गए थे। वहां पर पहुंचने के बाद उन्होंने यह जानकारी दी। पूर्वांचल हाइट्स सेवा समिति के महासचिव मोहम्मद अदनान खान ने बताया कि सऊदी अरब में ₹2000 के नोट नहीं लिए जा रहे हैं। ऐसे में हज याक्ष करने वाले भारत से पैसा बदल लें।
ग्लोबल गाइड की है सुविधा
हाजी अदनान ने बताया कि हज पर जाने वालों के लिए बेहतर यही है कि वह देश में रुपया को रियाल में बदलवा लें। अगर कोई सऊदी में एक्सचेंज करना चाहता है तो वह ₹500 के नोट ले जा सकता है, लेकिन वह भी 25,000 से अधिक कैश नहीं ले जा सकता। इस बार एसबीआई ने हज पर जाने वालों को ग्लोबल गार्ड की सुविधा दी है। ऐसे सऊदी में भी एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है।
पूर्वांचल की अगली फ्लाइट 4 जून से
पूर्वांचल का पहला जत्था 26 मई को हज के लिए रवाना हो गया। अब आगे 4, 5 और 6 जून को रवाना होगा। इस बार बनारस से 820 लोग हज के लिए रवाना होंगे।