तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित हो ठेले से टकराई, बाईक सवार गंभीर घायल, रेफर

तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित हो ठेले से टकराई, बाईक सवार गंभीर घायल, रेफर

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

घोरावल क्षेत्र के बिसरेखी पावर हाउस के पास रविवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार युवक सामने से आए ठेले से टकरा गया। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे युवक को गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के सिर में गहरी चोट लगी थी और हालत लगातार बिगड़ रही थी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कई बार सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मैजिक वाहन की मदद से घायल युवक को सीएचसी घोरावल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान राकेश कुमार पुत्र लक्ष्मण, निवासी वार्ड संख्या–2, कस्बा घोरावल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक हिरनखुड़ी चट्टी पर पैथोलॉजी केंद्र संचालित करता है और वहीं से घर लौटते समय हादसे का शिकार हुआ। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है l


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles