
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस की कार्यवाही
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस की कार्यवाही
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद,)
शाहगंज /पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पांडेय के मार्गदर्शन में, थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज तथा चौकी प्रभारी कस्बा शाहगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आसिफ पुत्र अरशद निवासी अमउड़ थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र को महिलाओं के साथ अश्लीलता करने एवं अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधि अनुसार संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।मिशन शक्ति अभियान महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुए सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। इस प्रकार की कार्यवाहियाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पांडेय थाना प्रभारी राजेश सरोज एवं कस्बा चौकी इंचार्ज अजय श्रीवास्तव अन्य पुलिस बल के साथ पूरे बाजार में चक्रमण करते हुए शांति व्यवस्था एवं दुर्गा पूजा पंडालों में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा -निर्देशों का पूरी तरीके से पालन किया जाए ,किसी भी दशा में कानून का उल्लंघन न होने पाए