
पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने व्यापारी बंधुओ के साथ की बैठक
पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने व्यापारी बंधुओ के साथ की बैठक
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
जिले के व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा की जिले के व्यापारियों की सुरक्षा एवं समस्याओं के निस्तारण के लिये बैठक बुलाई जाती है लेकिन व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द नही हो रहा है और न ही उनकी समस्याओं का पूरा समाधान हो रहा है जिससे व्यापारियों मे काफी नाराजगी है उनकी समस्याओं को दूर करने का कार्य जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियो की है शासन की जीरो टॉलरेन्स की निति के अनुसार कार्य नही होने से जिले के व्यापारियों मे शासन के प्रति नकारात्मक संदेश जा रहा है और सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मेरी शासन प्रशासन मे बैठे अधिकारीयों से मांग है की भ्रष्ट अधिकारीयों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाय।प्रदेश मंत्री/ जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा की जिले भर के बाजारों मे व्यापारियों के साथ फ़ूड विभाग के अधिकारियो द्वारा सैम्पलिंग की जांच के नाम पर विभाग द्वारा उनको भय दिखाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और उनके साथ ज्यादती की जा रही है जिसके कारण व्यापारी परेशान हो गया है जिसपर तत्काल रोक लगाने की मांग की और ऐसे अधिकारियो पर कारवाई की जाय। प्रदेश संगठन मंत्री अशोक केशरी ने कहा की सैदुपुर बाजार काफी व्यस्त बाजार है और स्कूल है बच्चो एवं आम नागरिकों का आना जाना लगा रहता है और वहा सडक से बड़ी एवं छोटी गाड़ियों का आवागमन बराबर होता रहता है जिसके कारण बाजार मे कई दुर्घटना हो चुकी है व्यापारियों की माँग है की बाजार मे डिवाइडर जल्द से जल्द बनाई जाय जिससे दुर्घटनाओं पर नियन्त्रण हो। *वरिष्ठ जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल* ने कहा की जिले मे सभी नगर,बाजार एवं कस्बो मे नवरात्रि के साथ लगातार कई त्योहार आने वाले है सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस की व्यवस्था बढ़ा दी जाय और पुलिस पेट्रोलिंग को तेज किया जाना बहुत आवश्यक है। *कमालपुर अध्यक्ष शंकर गुप्ता* ने बैठक मे कहा की कमालपुर बाजार मे काफी लम्बे समय से विराजमान चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली से व्यापारियो मे काफी रोष है बाजार मे खुलेआम गाजा की बिक्री हो रही है आज तक पुलिस चौकी मे कैमरा नही लगा है।जनहित को देखते हुये पुलिस अधीक्षक से व्यापारियो की माँग है की इनको तत्काल हटाया जाय। *सकलडीहा अध्यक्ष कृष्णा सेठ* ने कहा की सकलडीहा के क़स्बा इंचार्ज के कार्यशैली से व्यापारियों एव आमजनता मे काफी नाराजगी है जनहित को दृश्टिगत रखते हुये उन्हे तत्काल हटाया जाय पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से – *गुरदीप सिंह,महमूद आलम,मोहित बागड़िया,सतीश जिन्दल,भानु यादव,प्रशांत गुप्ता,प्रदीप कुमार,आजाद अंसारी,राहुल जायसवाल,शंकर गुप्ता,अरविन्द वर्मा,इमरान,अशोक मौर्य,दिलीप त्रिशूलिया,रामप्रताप,रत्नेश गुप्ता,अनुज आर्या,मंटू पाण्डेय अंकित जायसवाल,संतोष जायसवाल,सुशील शर्मा,जुनेद अंसारी,दानिस,राहुल जायसवाल,सतीश सेठ,दिनेश रस्तोगी,अजहर खान,धनंजय रस्तोगी,तुलसी चौहान,सत्यप्रकाश वर्मा,हनुमान चौरसिया,मुरारीलाल,अभिषेक जायसवाल,भगवती तिवारी,संजीव पाण्डेय सहित काफी संख्या मे व्यापारी गण उपस्थित थे।