ग्रामीणों ने डीएम से की आरसीसी रोड निर्माण की मांग

ग्रामीणों ने डीएम से की आरसीसी रोड निर्माण की मांग

०-बरसात के दिनो में आवागमन में होती हैं दिक्कत

शाहगंज, सोनभद्र (राकेश कुमार)

घोरावल ब्लाक क्षेत्रांतर्गत ढुटेर गांव स्थित राबर्ट्सगंज-घोरावल स्टेट हाइवे से तिवार, सठही, सहुआर आदि गांवों को जाने वाले सम्पर्क मार्ग को आरसीसी करायें जाने की मांग की गयी हैं। गांव के रहवासी राकेश कनौजिया, रमानन्द मौर्य, सुधेन्द्र पाण्डेय, हरेराम सिंह, रामशकल पटेल, लक्ष्मी नारायण, प्रभाशंकर तिवारी, विजय कुमार मौर्य सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में बताया है कि उक्त संपर्क मार्ग बदहाल होने के कारण बरसात के दिनों में राहगीरों को आवागमन में अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ी है। यही नहीं ढुटेर गांव मुख्य बस्ती में जल निकासी हेतु बनी नाली क्षतिग्रस्त होने से नाली का गदां पानी गली में फैल जा रहा है। जिससे दुर्गंध के साथ ही आने-जाने में भी ग्रामीणों को कठिनाई होती हैं। इन समयाओं के समाधान के लिए कई बार शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की गयी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण मायूस हैं। ऐसी दशा में ग्रामीणों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित कराते हुए उक्त संपर्क मार्ग को आरसीसी करायें जाने की मांग की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles