*एस पी ने दोहरा हत्याकांड का किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार *

*एस पी ने दोहरा हत्याकांड का किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार *

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाथीनाला पुलिस, सर्विलांस सेल एवं एसओजी/स्वॉट की संयुक्त टीम द्वारा थाना हाथीनाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0-31/2025 धारा-103(1) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकरण में दो वांछित अभियुक्तों को 01.मुन्ना कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद, उम्र करीब 22 वर्ष, 02.राहुल उर्फ सिद्धार्थ पुत्र द्वारिका प्रसाद, उम्र करीब 28 वर्ष निवासीगण ग्राम मोतीपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना (बिहार को ग्राम हाथीनाला तिराहे से लगभग 400–500 मीटर आगे रेनुकूट रोड से गिरफ्तार किया गया। दिनांक 24.09.2025 को थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन एवं मृतका के ज्येष्ठ भाई रोहित कुमार के बयान के आधार पर मृतका की पहचान मुन्नी गुप्ता पुत्री द्वारिका प्रसाद, पत्नी दुखन साव निवासी ग्राम मोतीपुर, थाना नौबतपुर, जनपद पटना (बिहार) के रूप में हुई।*विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन से ज्ञात हुआ कि मृतका के ही परिजन —*अवधेश पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम मोतीपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना (बिहार)राकेश पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम मोतीपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना (बिहार)मुकेश पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम मोतीपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना (बिहार)मुन्ना पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम मोतीपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना (बिहार) राहुल उर्फ सिद्धार्थ पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम मोतीपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना (बिहार) मृतका मुन्नी गुप्ता को जनपद गुजरात से लाकर हाथीनाला जंगल में मारकर फेंका गया था। मृतका के पति दुखन साव पुत्र स्व. कपिल साव का शव कंकाल अवस्था में थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत रजखड़ के जंगल में मिला था, जिसकी विधिक कार्यवाही थाना दुद्धी से की जा रही है।

*बरामदगी का विवरण-*

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण के कब्जे से वाहन संख्या BR01GP7147 (पिकअप ब्लू कलर) बरामद किया गया, जिसका प्रयोग उक्त हत्या में किया गया था। अभियुक्तगण से पूछताछ में उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 भैया एस0पी0 सिंह थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 राजेश जी चौबे एसओजी/सर्विलांश/स्वॉट टीम प्रभारी जनपद सोनभद्र।
3. उ0नि0 बृजेश कुमार दूबे सर्विलांश सेल जनपद सोनभद्र।
4. उ0नि0 मोहन सिंह थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र ।
5. उ0नि0 राजनारायण यादव थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र ।
6. हे0का0 मनोज कुमार थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र ।
7. हे0का0 प्रकाश सिंह सर्विलांश सेल जनपद सोनभद्र।
8. हे0का0 लाल जी यादव सर्विलांश सेल जनपद सोनभद्र।
9. हे0का0 सतीश कुमार सिंह एसओजी टीम सोनभद्र
10. का0 शिवम मौर्या सर्विलांश सेल जनपद सोनभद्र।
11. का0 अनुराग कुमार थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र ।
12. का० रितेश पटेल एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
13. का० अजीत कुमार एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
14. का0 अजीत यादव एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
15. का० प्रेमप्रकाश एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
16. का० सत्यम पाण्डेय एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles