*एनबीसी चुनाव सकुशल सम्पन्न,निकटतम प्रतिद्वंद्वी एटक को 5 वोटों से हराकर बीएमएस ने लहराया जीत का परचम*

*एनबीसी चुनाव सकुशल सम्पन्न,निकटतम प्रतिद्वंद्वी एटक को 5 वोटों से हराकर बीएमएस ने लहराया जीत का परचम*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

एनटीपीसी रिहंद में बुधवार को एन बी सी का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुआ । एन बी सी के लिए हुए चुनाव में इंटक, बी एम एस और एटक संगठनों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में बी एम एस ने 51 वोट प्राप्त कर चुनाव में जीत हासिल की और एटक ने 46 वोट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं इंटक प्रत्यासी को 28 वोट से संतोष करना पड़ा।सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान में कर्मचारियों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान उपरांत तुरंत मतगणना हुई और उसके बाद चुनाव अधिकारी वी के पांडेय अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ने जैसे ही चुनाव परिणाम की घोषणा की बीएमएस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। एनबीसी चुनाव के सकुशल सम्पन्न होने पर परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक रिहंद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्वाचित यूनियन को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी ने एनटीपीसी के प्रति उनकी सक्रियता और जागरूकता को प्रदर्शित किया है। श्री श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित एन बी सी के प्रतिनिधि संगठन से एनटीपीसी के हित में कदम से कदम मिलकर कार्य करने की उम्मीद जताई है।स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में डॉ.अथर नूर श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केंद्रीय) की मौजूदगी रही।इस अवसर पर बीएमएस के अध्यक्ष राकेश राय, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, महामंत्री एसएन पाठक,अमित केशरी,सुमित मिश्रा,मयूर मित्तल,शालिक राम,गुरमीत सिंह,मनोज कुमार,हरिओम मिश्रा,मोहम्मद जाबेद,बालमुकुंद,अजय,रमानिवास, रितेश,चंदन,सोमनाथ गांगुली समेत समस्त पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles