न्याय के लिए भटकता गरीब परिवार, पहुंचा जिलाधिकारी दरबार।

न्याय के लिए भटकता गरीब परिवार, पहुंचा जिलाधिकारी दरबार।
परिवार का कहना है कि जमीन विवाद का हल कराने के लिए वे करीब तीन साल से कोर्ट-कचहरी और तहसील का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन न तो सही नापी हो रही है और न ही न्याय मिल रहा है।

चंदौली (अविनाश तिवारी)

जिले के तहसील नौगढ़ में अजीबोगरीब मामला लेकर एक गरीब अपने बीवी बच्चों के साथ पहुंचा है। ‌खेती न होने से अनाज तक नहीं मिल पाया। इसी बेबसी में ठठवा गांव का परिवार औरत-बच्चों संग तहसील नौगढ़ पहुंचा।
बताया जा रहा है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ठठवा गांव निवासी राम आसरे, शंभू और राम अवध अपने पूरे परिवार, बच्चों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचा। परिवार का कहना है कि जमीन विवाद का हल कराने के लिए वे करीब तीन साल से कोर्ट-कचहरी और तहसील का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन न तो सही नापी हो रही है और न ही न्याय मिल रहा है। 18 अगस्त को जिलाधिकारी के संपूर्ण समाधान दिवस पर भी उसने प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन वह तहसील स्तर से गायब कर दिया गया। “खेती बंद है तो परिवार का पेट कैसे भरेगा, साहब हमारी फसल नहीं हुई तो हम खाएंगे क्या?”—शंभू ने सवाल किया ।फरियादी की समस्या सुन।एसडीएम ने टालते हुए कह दिया– “यहां आकर रहो-खाओ।” इसी से आहत होकर परिवार औरत-बच्चों के साथ तहसील पर धरने की भांति बैठ गया। न्याय मिल पाता है यह भविष्य के गर्भ में है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles