
पुलिस मुठभेड़: तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस मुठभेड़: तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
रॉबर्ट्सगंज में गुरुवार देर शाम लोढ़ी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। तीनों के पैर में गोली लगी। ये बदमाश बुधवार को मारकुंडी घाटी में भाई-बहन से लूट और छेड़खानी की घटना में शामिल थे। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, सात हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अजय उर्फ राहुल, अगस्त उर्फ आजाद और चंद्रभूषण खरवार के रूप में हुई। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।











