
*सड़क खराब से कर्माबांध के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,*
*सड़क खराब से कर्माबांध के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,*
* चन्दौली (अविनाश तिवारी ब्यूरो)*
चन्दौली जिले के नौगढ़ तहसील अन्तर्गत ग्राम कर्माबांध में मुख्य सड़क की दयनीय स्थिति ने ग्रामीणों के सब्र का बांध तोड़ दिया है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षों से जर्जर इस सड़क की मरम्मत न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कर्माबांध की मुख्य सड़क कई सालों से टूटी हुई है, लेकिन बारिश के दिनों में यह ‘मृत्युमार्ग’ में बदल जाती है। सड़क पर विशालकाय गड्ढे पानी से लबालब भर जाते हैं और पूरी सड़क घुटनों तक कीचड़ से सन जाती है।
रोजाना कोई न कोई फिसलकर गिरता है। महिलाएं, बुजुर्ग व स्कूली बच्चे चोटिल हो रहे हैं। यह सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि हादसों का न्योता बन चुकी है त्रिदेव यादव,
सतीश यादव, रवि यादव, शंकर यादव, त्रिदेव यादव, छोटेलाल, सोनू, कपिल देव सहित कई स्थानीय निवासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वे सड़क की मरम्मत के लिए बार-बार अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है और ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द ही इस जानलेवा सड़क की सुध नहीं ली और मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया, तो वे मजबूरन हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगें l











