
*नहीं बदले गए सप्ताह पूर्व जले ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी -विद्युत विभाग पर उठे सवाल*
*नहीं बदले गए सप्ताह पूर्व जले ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी -विद्युत विभाग पर उठे सवाल*
*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। सलखन विद्युत सब स्टेशन अंतर्गत पईका गांव में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर हफ्तों पहले जल चुका हैं, लेकिन अभी तक इसे नहीं बदला गया है।इस लापरवाही का खामियाजा आम ग्रामीण भुगत रहे हैं, जिन्हें लगातार अंधेरे में रहना पड़ रहा है। बिजली न होने से न तो पंखे और लाइटें चल रही हैं, न ही पानी की व्यवस्था हो पा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीणों के कृषि कार्यों को हो रही है।ग्रामीणों ने इसकी सूचना 1912 हेल्पलाइन नंबर समेत लिखित एवं मौखिक रूप से दी लेकिन कई दिनों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों में गहरा आक्रोश है। इस संबंध में विनय मिश्रा,राकेश,बेचन भारती,गुड्डू राम, सजीवन,रमेश इत्यादि लोगों ने बताया कि ऑनलाइन भी शिकायत करने के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को सेलफोन से भी संपर्क किया गया लेकिन वे लोग फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं तथा फोन नहीं उठाते हैं
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली विभाग आंख मूंदे बैठा रहा, तो यह आंदोलन शांतिपूर्ण नहीं होगा, और इसकी पूरी
जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर विद्युत विभाग किसके दबाव में काम कर रहा है? जब ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी पहले ही दी जा चुकी थी, तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
यह पहली बार नहीं है जब विद्युत विभाग की सुस्ती सामने आई हो। पहले भी कई इलाकों में ट्रांसफार्मर जलने या तार टूटने की शिकायतों पर देर से कार्रवाई होती रही है। अब जनता खुलेआम सवाल कर रही है कि बिजली विभाग कब जागेगा?











